26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे का काला कारोबार : मुबारक एमडी की आपूर्ति करने वाला चंदन शर्मा गिरफ्तार

- नशे का काला कारोबार -क्राइम ब्रांच ने पांडेसरा स्थित उसके ठिकाने से और 1.80 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग बरामद की  

2 min read
Google source verification
नशे का काला कारोबार : मुबारक एमडी की आपूर्ति करने वाला चंदन शर्मा गिरफ्तार

नशे का काला कारोबार : मुबारक एमडी की आपूर्ति करने वाला चंदन शर्मा गिरफ्तार

सूरत. पिछले तीन सालों से विशेष अभियान चलाने के बावजूद शहर में मादक पदार्थो की बरामदगी का सिलसिला नहीं थम रहा है। सोमवार को श्रमिक बहुल कोसाड़ आवास इलाके से अमरोली पुलिस ने 2.17 करोड़ रुपए की एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की माने तो अमरोली कोसाड़ आवास निवासी मुबारक बंदीया (42) चोरी छिपे एमडी ड्रग्स की बिक्री करता था। उसकी गतिविधियों पर संदेह तो बहुत पहले से था, लेकिन को पुख्ता सूचना नहीं थी। सोमवार को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर कोसाड़ आवास शॉपिंग सेन्टर में स्थित उसके बंद पड़े कार्यालय पर छापा मारा।

कार्यालय व शॉपिंग सेन्टर की पार्किंग में मौजूद उसकी कार से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग बरामद हुई। उसके सायण स्थित आवास से भी कुछ एमडी ड्रग मिली। उसके तीनों ठिकानों से कुल मिला कर 2 किलो 176 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुई। प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि मुंबई से शर्मा नामक व्यक्ति उसे ड्रग्स की आपूर्ति करता था।

संपर्क करने पर वह खुद ही सूरत आकर एमडी दे जाता था। पुलिस उससे शर्मा व उसके स्थानीय संपर्को के बारे में पूछताछ कर रही है। उसके मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है।
0
यह हुआ बरामद :
2.176 किलोग्राम एमडी ड्रग्स के अलावा एक कार, दो मोबाइल फोन व ड्रग बिक्री के 2.68 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए।
0
बड़ा जेल गया तो छोटे ने शुरू किया काला कारोबार :

पुलिस ने बताया कि मुकाबर का बड़ा भाई मुश्ताक बंदिया उर्फ हिस्ट्रीशीटर है। वह कोसाड़ आवास में ड्रग्स की अवैध रूप से बिक्री करता था। नशेडियों में वह एसटीडी के कोड नेम से जाना जाता था। 2020 में सिंथेटिक एमडी ड्रग तैयार करने का कारखाना पकड़े जाने पर क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया था। तब से वह लाजपोर जेल में बंद है। उसके जेल जाने के बाद मुबारक ने उसका काला कारोबार फिर शुरू कर दिया था।