26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस भिड़ी ट्रक से, दो की मौत

कोसंबा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर खड़े ट्रक के पीछे बस टकरा जाने से बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री...

2 min read
Google source verification
Only two trucks die, two die

Only two trucks die, two die

बारडोली।कोसंबा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर खड़े ट्रक के पीछे बस टकरा जाने से बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को आप के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जामनगर से सूरत जा रही प्रमुखराज ट्रावेल्स की लक्जरी बस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 से गुजर रही थी। इसी दौरान मंगलवार सुबह पांच बजे कोसंबा के पास एक ट्रक पंक्चर होने से सडक़ किनारे खड़ा था। तेज रफ्तार से आ रही प्रमुखराज ट्रावेल्स की बस में सभा यात्री सो रहे थे। इसी दौरान चालक को अंधेरे में सडक़ पर खड़ा ट्रक दिखाई नही दिया और बस सीधी ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसे में बस चालक प्रफुल्ल भारती गोस्वामी और अन्य एक यात्री लक्ष्मण भीमजी देवगणिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए। दुघर्टना में बस के आगे के भाग के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पास के अस्पताल और सूरत के अस्पताल में भर्ती कराया।

ट्रक की चपेट में आने से श्रमिक की मौत, एक घायल

बारडोली-कड़ोद मार्ग पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने खेत में काम करने जा रहे दो मजदूरों को चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर एक मजदूर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारडोली तहसील के खोज गांव के बांग्लादेश फलिया निवासी हरीश रमण हलपति और विनोद छगन हलपति (45) सोमवार रात 9 बजे खेत में सिंचाई के लिए पैदल जा रहे थे। इसी दौरान बारडोली-कड़ोद मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों श्रमिकों को चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हरीश और विनोद को बारडोली की सरदार स्मारक अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान विनोद की मौत हो गई। पुलिस ने हरीश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।