14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी, गटर कनेक्शन की दरों में बढ़ोतरी पर भड़का विपक्ष

एजेंडे की काफी फाड़कर हवा में उड़ाई, आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ा एतराज

3 min read
Google source verification
surat

सूरत. मनपा बोर्ड की सामान्य सभा सोमवार को हंगामेदार रही। पानी-गटर कनेक्शन और वाटर टैंकर के चार्ज बढ़ाने के मुद्दे पर विपक्ष ने खूब हल्ला मचाया। इस मुद्दे पर विपक्ष का सुधार प्रस्ताव 30 के मुकाबले 46 मतों से गिर गया। डिप्टी मेयर शंकरलाल चेवली की विपक्ष के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी पर कांग्रेस पार्षदों ने कड़ा एतराज जताया। चेवली ने बाद में अपने शब्द वापस लेकर मामला शांत कराया।
कई दशक से पानी-गटर कनेक्शन की पुरानी दर को सत्ता पक्ष ने रिवाइव करते हुए बढ़ाया है। सामान्य सभा के एजेंडे में इन्हें महत्व के काम के रूप में शामिल कर पेश किया गया। सत्ता पक्ष की ओर से स्थाई समिति अध्यक्ष राजेश देसाई ने इसे विवशता बताते हुए कहा कि पिछले दो दशक के दौरान शहर की सीमा और आबादी तेजी से बढ़ी है। बढ़ी आबादी को बुनियादी सुविधाएं देने की जिम्मेदारी सूरत महागनर पालिका है, इसी वजह से पुरानी दरों में सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध नल कनेक्शन को नियमित करने के लिए मनपा प्रशासन ने बार-बार तारीख बढ़ाई। इसके बाद भी हर साल अवैध कनेक्शनों की संख्या में वृद्धि चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि अब तक 26 हजार से अधिक पानी के अवैध कनेक्शन को नियमित किया जा चुका है। आंकड़ों के जरिए उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि यदि प्रशासन शुरू से 10 फीसदी ग्रोथ रेट रखती तो पानी कनेक्शन चार्ज अब तक 895 रुपए होता, लेकिन इसे सिर्फ चार सौ रुपए किया गया है। इसी तरह तीन हजार लीटर क्षमता का पानी टैंकर, जो अभी दो सौ रुपए में मिलता है, 10 फीसदी ग्रोथ रेट के हिसाब से 1790 रुपए में मिलता, लेकिन यह छह सौ रुपए में मिलेगा। देसाई के इन तर्कों को विपक्ष के विजय पानसुरिया ने खारिज करते हुए सवाल उठाया कि सूरत मनपा कोई निजी कंपनी नहीं हैं, जो विपक्ष को बगैर विश्वास में लिए निर्णय कर रही है। उन्होंने अवैध कनेक्शन के लिए जवाबदारों के बारे में सदन से सवाल किए। कांग्रेस पार्षद देवजी गोपाणी ने कहा कि पानी-गटर कनेक्शन में लोगों को जवाब देते नहीं बनेगा, लोग सत्ता-विपक्ष के कपड़ा फाड़ेंगे। नेता प्रतिपक्ष प्रफुल तोगडिय़ा ने जनता को दर वृद्धि की कड़ी डोज देने पर एतराज जताया। उन्होंने कहा कि यह इलेक्ट्रिक झटके की तरह है। डिप्टी मेयर शंकरलाल चेवली के यह कहने पर कि आपको इस झटके की जरूरत है, सदन में हंगामा शुरू हो गया।
टिप्पणी पर तनातनी
सत्ता पक्ष की ओर से मामले में पैरवी करते हुए डिप्टी मेयर शंकर लाल चेवली ने कहा कि सूरत की पॉप्युलेशन ग्रोथ रेट अधिक होने की वजह से सुविधाओं का खर्च दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जबकि आय सीमित है। सूरत मनपा के सेल्फ सस्टेनेबल नहीं होने से प्रोजेक्ट पर लोन नहीं मिलता। यानी मनपा सुविधाओं पर जितना खर्च कर रही है, इसी अनुपात में आय जरूरी है। उन्होंने विपक्ष को वॉच डॉग की भूमिका में रहने की सलाह देते हुए कहा कि आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस पर देर तक हंगामा होता रहा। बाद में उनके शब्द वापस लेने पर विपक्षी पार्षद शांत हुए।
बिल्डरों को तवज्जो मिलने पर आपत्ति
कांग्रेस पार्षद असलम साइकिलवाला ने मनपा में पीपीपी संस्कृति का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष जकात की ग्रांट बढ़ाने के लिए राज्य सरकार पर दबाव डाले। उन्होंने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का जिक्र करते हुए कहा कि वह सिर्फ उद्घाटन के लिए सूरत आते हैं, सत्ता में बैठे लोग उनसे क्यों नहीं मांग करते। असलम ने कहा कि पीपीपी की ओर जाती मनपा में कही प्रशासन भी पीपीपी पर नहीं चलने लगे और अध्यक्ष के बगल में कोई बिल्डर न आकर बैठ जाए। उन्होंने आयुक्त के सेवानिवृत्त पीए दीपक नायक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिना किसी मंजूरी के वह किस अधिकार से नौकरी कर रहे हैं।
पुराने सब्जी मार्केट का रिडवलपमेंट
भाजपा पार्षद मुकेश दलाल ने पीपीपी पर टेनामेंट रिडवलपमेंट के कार्य की सराहना की। उन्होंने इसी तरह शहर के 30 से 40 साल पुराने सब्जी मार्केट के जीर्णोद्धार की मांग करते हुए इसे अद्यतन सुविधा युक्त बनाने की मांग की। पार्षद मूलजी ठक्कर ने उधना दरवाजा से उन और जोगानीमाता मंदिर से उधना जोन कार्यालय तक सड़क पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग की समस्या बदस्तूर जारी रहने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में दो साल से लगातार मंाग कर रहे हैं, लेकिन वाहनों की पार्किंग पर अंकुश नहंी लगा। इससे लोगों को ट्रैफिक समस्या का सामाना करना पड़ रहा है। भाजपा पार्षद सुरेश कनसागरा ने उधना प्रमुख पार्क से डिंडोली रेलवे ओवर ब्रिज के उद्घाटन से हजारों श्रमजीवी परिवार के लाभ पहुंचने की बात कही।