
File Image
सूरत. शहर में किराए पर दी गई मनपा की संपत्तियों का बकाया वेरा बिल और किराए को लेकर मनपा आयुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं। इन्हें लेकर जो स्थिति है उसकी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। चौपाटी के स्टॉल प्रकरण मुद्दा उठने के बाद मनपा आयुक्त हरकत में आई हैं और इसे लेकर जानकारी मांगी है।
मनपा ने कई जगह पर अपनी संपत्तियां किराए या लीज पर दी हैं। इसी तरह चौपाटी पर भी मनपा ने तीन साल पहले स्टॉल किराए पर दिए थे। इनमें आधे स्टॉल खुले ही नहीं, वहीं 35 से 36 स्टॉल उपयोग में लिए तो जा रहे थे, लेकिन वेरा बिल नहीं चुकाया जा रहा था। स्थाई समिति सदस्य व्रजेश उनड़कट ने स्टॉल के बकाया किराए और वेरा बिल का मुद्दा उठाया तो मनपा प्रशासन हरकत में आया। आकारणी विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए 30 दुकानों सील कर दिया गया था। इसी तरह कतारगाम क्षेत्र के पार्टी प्लॉट के वेरा बिल वसूली में भी घपला सामने आया है। पार्टी प्लॉट की दोबारा आकारणी की गई जिससे मनपा को लाखों रुपए की आय होगी। इन दो मामलों के बाद मनपा आयुक्त ने अब शहर में किराए पर दी गई मनपा की सभी संपत्तियों को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। इन संपत्तियों का किराया जमा हुआ है या नहीं, वेरा बिल चुकाया गया है या नहीं जांच कर इसकी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। जांच के बाद बकाया किराए और वेरा बिल के लाखों रुपए मनपा की तिजोरी में जमा होने की उम्मीद है।
Published on:
09 Apr 2023 06:29 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
