
राजपीपला में फ्लेगिंग डांस वर्कशाप आयोजित
नर्मदा. भारत में पहली बार राजपीपला में समलैंगिकों की ओर से अनूठे तरीके की फ्लेगिंग डांस पर्फोमेंस व वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। युवराज मानवेंद्रसिंह के नेतृत्व में राजपीपला के राजवंत पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में न्यूयार्क से भी समलैंगिक युवाओं के दल ने भाग लिया।
राजपीपला के युवराज मानवेंद्रसिंह गोहिल ने इस अनुभव को सुखद बताते हुए कहा कि दूसरे देशों में इस प्रकार का डांस होता है। अमेरिका के न्यूयार्क में रहने वाले मार्क स्नोक्सेल समेत उनके कई साथी समलैंगिक है और इन लोगों ने एक नए थीम के साथ फ्लेगिंग डांस वर्कशॉप का आयोजन किया था। जिसमें अलग-अलग रंग के कपड़े हवा में उड़ाकर अलग-अलग आकार बनाकर म्यूजिक के साथ समूह में डांस किया जाता है। ऐसे ही फ्लेगिंग डांस वर्कशॉप का आयोजन राजवंत पैलेस में किया गया। युवराज ने कहा कि समलैंगिक अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त नही कर सकते हैं व इनमें व्याप्त हताशा, निराशा, वेदना को दूर करने के लिए इस फ्लेगिंग डांस से अपनी संवेदना को व्यक्त कर सकते हैं। दो घंटे के इस वर्कशाप में कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है। देश के अन्य शहरों में ऐसे आयोजन आगामी समय में किए जाएंगे।
Published on:
06 Feb 2019 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
