
Organizing poet conference and musheyre in Ikhar village
भरुच।आमोद तहसील के ईखर गांव में सोमवार को कवि सम्मेलन और मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध कवियों और शायरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम से पूर्व शायरों और
कवियों को मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया।
आमोद तहसील के ईखर गांव में करसन भाई उर्फ रोहित उर्फ कवि ईखर अफसोसवी के निवास स्थान पर कवि सम्मेलन और मुशायरे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कवि दिलीप चावड़ा दिलू, सूचित चौहाण नसीब, हुजैक लाजपुरी, उमेश तामशे धबकार, कमलेश राठोड़, कवि गुलफाम, हितेश पटेल सावन व भगु भाई भीमडा ने एक से बढक़र रचना पेश कर उपस्थित लोगों को मोहित कर दिया। धार्मिक एकता और देश प्रेम पर कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से प्रकाश डाला। कवि सम्मेलन का संचालन महबूब ईखरिया ने किया।
दिव्यांग बच्चे व बुजुर्ग पहुंचे एयर स्टेशन
दमण कोस्टगार्ड की ओर से मनाए जा रहे तटरक्षक सप्ताह समारोह 2019 के अंतर्गत सामाजिक दायित्व को ध्यान में रख दिव्यांग बच्चों व बुजुर्गों को कोस्टगार्ड एयर स्टेशन का भ्रमण कराया गया। सोमवार को वलसाड के नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के दिव्यांग बच्चे एवं अतुल वलसाड मानव सेवा ट्रस्ट अतार के वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को भारतीय तटरक्षक वायु अवस्थान की यात्रा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बच्चों एवं बुजुर्गों का भारतीय तटरक्षक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में वृद्धों एवं बच्चों को वायुकर्मियों एवं तकनीकी कर्मियों ने डोर्नियर विमान एवं चेतक हेलिकॉप्टर की क्षमता एवं भूमिका के बारे में समझाया।
Published on:
05 Feb 2019 12:05 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
