18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ आक्रोश: शिक्षकों को बना दिया टेलिफोन ऑपरेटर!

प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम से जुडऩे के लिए लोगों को फोन कॉल्स करने का दिया आदेश, प्रधानमंत्री 30 सितम्बर को अंबाजी से आवास योजना का ड्रॉ करेंगे

2 min read
Google source verification
Surat/ आक्रोश: शिक्षकों को बना दिया टेलिफोन ऑपरेटर!

Surat/ आक्रोश: शिक्षकों को बना दिया टेलिफोन ऑपरेटर!

सूरत. लिंबायत के नीलगिरी ग्राउंड पर 29 सितम्बर को आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए शिक्षकों को काम सौंपने का विवाद अभी थमा नहीं है, इससे पहले इसी तरह का एक और आदेश मनपा प्रशासन की ओर से जारी किए जाने से शिक्षकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 30 सितम्बर को आयोजित आवास योजना के ड्रॉ कार्यक्रम में लोगों को उपस्थित रहने की जानकारी देने का कार्य शिक्षकों को सौंपा गया है।


प्रधानमंत्री 29 और 30 सितम्बर को गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वे 29 सितम्बर को सूरत मनपा, सूडा और राज्य सरकार के विभिन्न 3400 करोड़ से अधिक के प्रकल्पों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जबकि 30 सितम्बर को अंबाजी में प्रधानमंत्री आवास योजना के ड्रॉ करेंगे। इस कार्यक्रम को वर्चुअल दिखाया जाएगा। सूरत में बने 3400 आवास का ड्रॉ भी होगा। इसका लिंबायत के नीलगिरी ग्राउंड पर वर्चुअल आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आवास के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थी भी मौजूद रहें इसके लिए उन्हें फोन पर निमंत्रण देने का काम शिक्षकों को सौंपा गया है। मनपा ने आधिकारिक तौर पर सूचना जारी कर शिक्षकों को धास्तिपुरा स्थित कार्यालय से लोगों को फोन करने और आवास ड्रॉ के कार्यक्रम में मौजूद रहने की जानकारी देने के लिए कहा है। मनपा के इस आदेश को लेकर शिक्षकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। हालांकि किसी ने इस आदेश के खिलाफ खुलकर आवाज नहीं उठाई है।

कार्यक्रम के दौरान बंद रहेंगे मार्ग


रोड-शो व कार्यक्रम के लिए 29 सितम्बर को सुबह छह बजे से कार्यक्रम पूर्ण होने तक कई मार्गों को यातायात व पार्किंग के लिए बंद किया गया है। गोडादरा चौराहे से महाराणा प्रताप सर्कल, संजय नगर होते हुए नीलगिरी सर्कल होते हुए नवानगर तक का मार्ग व नीलगिरी सर्कल से संजयनगर चौकी होते हुए गोडादरा चौराहे तक का मार्ग बंद किया गया है।