22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : महिला प्रोफेसर के आत्महत्या मामले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया!

  - बिहार के जमुई से पकड़े गए तीन आरोपियों के मोबाइल की जांच में हुआ खुलासा

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS : महिला प्रोफेसर के आत्महत्या मामले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया!

SURAT NEWS : महिला प्रोफेसर के आत्महत्या मामले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया!

सूरत. दो माह पूर्व ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने वाली महिला प्रोफेसर को ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा हुआ है। महिला प्रोफेसर समेत ब्लैकमेलिंग के शिकार अन्य पीडि़तों से ऐंठे गए रुपए क्रिप्टो करेंसी में बदल कर पाकिस्तान भेजे जाते थे।

पिछले दिनों बिहार के जमुई से पकड़े गए तीन आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच में यह तथ्य सामने आए है। डीसीपी हर्षद मेहता ने बताया कि गिरफ्तार अभिषेक कु मार सिंह, रोशन कुमार सिंह व सौरभ कुमार से रिमांड के दौरान पूछताछ में पता चला कि साइबर ब्लैकमेलिंग के इस रैकेट को जुही नाम की महिला ऑपरेट करती थी।

जुही के कहने पर वे पीडि़तों को अपने जाल में फंसाते थे, फिर उनके अश्लील फोटो तैयार कर ब्लैकमेल करते थे। उन्हें रुपए विभिन्न यूपीआई खातों में ट्रांसफर करने के लिए कहते थे। रुपए मिलने पर अपना कमीशन काट कर शेष रुपए जूही के बताए अनुसार पाकिस्तान के जुल्फीकार को भेज देते थे। आरोपियों के मोबाइल से ट्रांजेक्शन डिटेल व पाकिस्तान के मोबाइल नम्बर भी मिले है। बुधवार को पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश कर 20 मई तक अतिरिक्त रिमांड पर लिया हैं।

यह था मामला

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवसिर्टी की एक महिला प्रोफेसर ने गत 16 मार्च को ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली थी। पीडि़ता के मोबाइल फोन की जांच में वह साइबर ब्लैकमेलिंग की शिकार होने का खुलासा हुआ था। जिसके आधार पर पुलिस ने बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने पीडि़ता को लोन एप डाउनलोड करवा कर उसके मोबाइल का एक्सेस हासिल कर लिया था। फिर उसके अश्लील फोटोग्राफ्स तैयार किए थे। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर उससे 47 हजार 500 रुपए ऐंठ लिए थे।

तीन राज्यों में कईयों को बनाया शिकार, चार की तलाश

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि सूरत के अलावा, अहमदाबाद, वडोदरा, देवभूमि द्वारिका, कडी तथा महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश कई लोगों को अपने जाल फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल किया था। उनसे लाखों रुपए ऐंठे थे। उनसे पूछताछ में पाकिस्तान के जुल्फीकार के अलावा चार और आरोपियों की लिप्तता सामने आई है। इनमें मास्टर माइंड जूही, उत्तरप्रदेश के खेरी निवासी अभिषेक कुमार सिंह, जालना महाराष्ट्र निवासी शांतनु जोनघले व अमृतसर पंजाब स्थित लखबीर ट्रैडर्स की भूमिका सामने आई है। इन आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीमें भेजी गई है।

क्रिप्टो में भेजे रुपए, आइपी एट्रेस लाहौर का

आरोपियों के विभिन्न मोबाइल फोन की जांच में 72 से अधिक यूपीआइ बैंक खातों की जानकारी मिली है। पीडि़तों को ब्लैकमेल कर इन खातों में वे उनसे रुपए प्राप्त करते थे। ब्लैकमेलिंग के रुपयों से अपना हिस्सा निकाल कर शेष राशि के यूएसडीटी कोइन (क्रिप्टो करेंसी) खरीदते थे। यूएसडीटी कोइन को मेन जुल्फीकार की आइडी पर ट्रांसफर कर देते थे। मेन जुल्फीकार आइडी का आइपी एट्रेड पाकिस्तान के लाहौर मे होने की जानकारी गूगल से पुलिस को मिली है।

--------------------------------