29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल पर ‘भिखारी’ शब्द तलाशते ही दिख रहे पाक पीएम इमरान

Imran Khan: कर्जा लेकर घी पीने की कहावत आज पाकिस्तान (Pakistan) पर एकदम फिट बैठ रहीं है। अब तो हालात ऐसे है कि गूगल (Google) पर भिखारी शब्द सर्च करो तो पाक पीएम इमरान खान (Imran Khan) नजर आते हैं। जी हां... यही सच है। क्या करें भारत को युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान की हालत ही कुछ ऐसी है।

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Navneet Sharma

Aug 21, 2019

Pakistan PM Imran is seen searching for the word 'beggar' on Google

गूगल पर 'भिखारी' शब्द तलाशते ही दिख रहे पाक पीएम इमरान

- सोशल मीडिया पर जमकर इमरान की खिल्ली
- जमकर लोग कर रहे ट्विीट, दे रहें प्रतिक्रिया

Surat.
कर्जा लेकर घी पीने की कहावत आज पाकिस्तान पर एकदम फिट बैठ रहीं है। अब तो हालात ऐसे है कि गूगल पर भिखारी शब्द सर्च करो तो पाक पीएम इमरान खान नजर आते हैं। जी हां... यही सच है। क्या करें भारत को युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान की हालत कुछ ऐसी ही है। कर्ज पर भोजन-पानी का जुगाड़ करने वाले पाकिस्तान की हालत खस्ता है मगर ऐंठन नहीं गई। गूगल पर इमरान की भिखारी वाली तस्वीर भी खूब ट्रेंड में है। लोग चुटकुले बना रहे हैं। एक-दो दिन पहले पकिस्तानी कार्यालय से पाक सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा का तीन साल का सेवा विस्तार का आदेश जारी हुआ जिसमें इमरान खान के हस्ताक्षर धुंधले नजर आ रहे हैं। इसे भी लोगों ने खूब ट्रेंड किया कि जिस देश के पीएमओं के प्रिंटर में स्याही नहीं है वह भारत से क्या लड़ेगा। सोशल मीडिया पर इसको लेकर इमरान की खूब खिचाई की गई। लोगों ने खूब ट्विीट किए।

वॉट्सएप पर भी वायरल

भिखारी शब्द वाला मामला वॉट्सएप पर भी खूब वायरल हो रहा है। इसका मर्म खोजने में तमाम जिज्ञासु जुटे हैं मगर...। खास बात है कि भिखारी शब्द के साथ ही पाक प्रधानमंत्री कटे- फटे कपड़ों में हाथ में कटोरा लिए नजर आ रहे हैं। गूगल पर पाक पीएम की इस स्थिति को दिखाने पर पाकिस्तानी लोाग खासा नाराज हैं। पाक यूजर्स इसके लिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सोशल मीडिया में पाक यूजर्स तर्क दे रहे हैं कि पिचाई के भारतीय होने की वजह से उनके पीएम के साथ ऐसा सुलूक किया जा रहा है। हालांकि, गूगल की ओर से इस बारे में अभी तक कोई सफाई नहीं दी गई है।

जमकर हो रही है फजीहत

एक तरफ जहां धारा 370 हटाए जाने और इसके बाद पाक की नापाक करतूतों को लेकर देश-विदेश में उनकी जमकर फजीहत तो हो ही रही है वहीं, अब इस नए शगूफे ने भी पाक प्रधानमंत्री की हंसी उड़ाना शुरू कर दिया है। इस तरह के मैसेज वाट्सएप से लेकर ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं और लोग इस नाम से काफी सर्चिंग भी कर रहे हैं। आखिर इस सबके पीछे की सच्चाई क्या है यह कहना तो कठिन हैं। लेकिन हाथ में कटोरा लिए पाक प्रधानमंत्री की खूब फजीहत हो रही हैं।