16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Isi spy in surat : सूरत में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस

- व्हॉट्सएप व फेसबुक मैसेंजर से भेज रहा सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां - हनीट्रैप के लिए मांगे सिमकार्ड और नम्बर - पूनम शर्मा के नाम से किया था संपर्क - 75 हजार रुपए मिले दीपक को  

2 min read
Google source verification
Isi spy in surat : सूरत में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस

Isi spy in surat : सूरत में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस

सूरत. क्राइम ब्रांच ने एक पाकिस्तानी जासूस को पकडऩे में सफलता हासिल की है। वह भारतीय सेना के सामरिक दृष्ट्री से महत्वपूर्ण ठिकानों व उपकरणों से जुड़ी जानकारियां व्हॉट्सएप व फेसबुक मैसेंजर के जरिए पाकिस्तानी जासूसी संस्था आईएसआई से जुड़े व्यक्ति को भेज रहा था।क्राइम ब्रांच की माने तो डिंडोली निवासी दीपक सालुंके आईएसआई के लिए स्लीपर सैल की तरह काम कर रहा था।

उसके बारे में इनपुट मिलने पर पुलिस ने टीम ने छानबीन शुरू की। विदेशों से उसके लेनदेन के साक्ष्य मिलने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने वह सोशल मीडिया के जरिए आईएसआई के लिए काम करने वाले हमीद के संपर्क में आया था।

हमीद ने उससे भारतीय सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी थी। सेना के मूवमेंट, वाहनों व टुकडिय़ों की कुछ जानकारियां व फोटोग्राफ्स उसने हमीद को भेजी थी। व्हॉट्सएप काल भी किए थे। जो बाद में उसने अपने मोबाइल से डिलीट कर दी थी। पुलिस इस चैटिंग व फोटोग्राफ्स को उसके मोबाइल से रीकवर करने का प्रयास कर रही है।

पूनम शर्मा के नाम से किया था संपर्क

पुलिस सूत्रों की माने तो दीपक पूर्व में ऑनलाइन ट्रैडिंग करता था। फिर उसने मनी एक्सचेंज का काम शुरू कर दिया था। एजेन्ट हमीद ने पूनम शर्मा नाम से फर्जी अकाउन्ट बना कर उसे अपने जाल में फंसाया। उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जिसे एक्सेप्ट करने के बाद काफी समय तक पूनम बन कर उससे चैटिंग की। जब उसे भरोसा हो गया तो अपनी असली पहचान जाहिर कर जासूसी का काम सौंपा।

75 हजार रुपए मिले दीपक को

दीपक से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि फोटोग्राफ व जानकारी भेजने के एवज हमीद के जरिए अलग अलग लोगों के अकाउन्ट से बायन्स एक्सचेंज के जरिए 75 हजार 656 रुपए मिले थे। जो यूएसडीटी कोइन में थी।

हनीट्रैप के लिए मांगे सिमकार्ड और नम्बर

हमीद ने दीपक से भारतीय सिमकार्ड व भारतीय सेना से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल नम्बर उसे भेजने के लिए कहा था। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय भारतीय सेना के अधिकारियों को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश आईएसआई द्वारा की जा रही है। आईएसआई की महिला एजेन्ट इन सिमकार्ड का उपयोग कर भारतीय महिला के रूप में सेना के अधिकारियों से संपर्क करती है। फिर उन्हें हनीट्रैप में फंसा कर महत्वपूर्ण सूचनाएं निकलवाने का प्रयास करती है।
------------------