
SURAT NEWS : पांडेसरा की युवती ने पुलिस भवन परिसर में किया आत्मदाह का प्रयास
सूरत. दो दिन पूर्व पांडेसरा में दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले से जुड़ी युवती ने गुरुवार दोपहर पुलिस भवन परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। युवती का आरोप था कि पांडेसरा पुसिल ने उन्हें झूठे मामले में फंसाया और उनसे रुपए की भी मांग की। युवती के आरोपों के चलते डीसीपी जोन-4 ने मामले की जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व सोशल मीडिया में दो युवकों द्वारा दो महिलाओं को लौहे के पाइप से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया मेंं वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पांडेसरा रविनगर निवासी नंदन मिश्रा व उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने पांडेसरा गायत्री नगर निवासी श्रवण सोलंकी की प्राथमिकी के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ श्रवण उसके पिता बाबूलाल, बहन अनिता व माता कमला से मारपीट का मामला दर्ज किया था। वहीं नंदन मिश्रा के पिता लालजी की प्राथमिकी के आधार पर श्रवण, बाबूलाल, कमला व अनिता के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने श्रवण को गिरफ्तार किया था। बुधवार को पुलिस की इस कार्रवाई से आहत होकर गुरुवार दोपहर अनिता पुलिस भवन पहुंची। उसने पार्किंग में अपने शरीर पर पेट्रोल छिडक़ कर आत्मदाह की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों व लोगों ने उसे पकड़ लिया। अनिता का आरोप था पांडेसरा पुलिस ने उनके परिवार के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया। उनसे रुपए भी मांगे थे। मामला महकमें के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने पर उन्होंने मामले की पड़ताल शुरू की है।
यह था दोनों पक्षों के बीच विवाद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रवण के भाई प्रवीण सोलंकी ने नंदन के भाई चंदन मिश्रा की हत्या कर दी थी। इस संबंध में प्रवीण समेत तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। उसके कुछ समय बाद कुछ लोगों ने प्रवीण की भी हत्या कर दी थी। प्रवीण के हत्या के बाद श्रवण व उसके परिजन नंदन मिश्रा से हत्या के मामले में समझौते की बातचीत करने गए थे। उसी समय दोनों पक्षों में विवाद हुआ और मारपीट हो गई।
इनका कहना
मैंने अस्पताल में युवती से पूछताछ की है। इस मामले में दूसरे पक्ष के कुछ और लोग भी शामिल थे। जिन्हें नामजद नहीं किया गया था। इस बात से युवती आहत थी। इसको लेकर कार्रवाई चल रही है। रुपए मांगने के आरोप में कोई तथ्य नहीं मिला है।
-विजयसिंह गुर्जर (डीसीपी-4)
Published on:
17 Aug 2023 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
