
Surat/ फीस को लेकर भगवान महावीर इंटरनेशनल स्कूल पर अभिभावकों का हंगामा
सूरत। निजी स्कूलों में फीस म राहत देने के विवाद ने एक बार फिर तुल पकड़ा है। सोमवार को वेसू की भगवान महावीर इंटरनेशनल स्कूल पर राज्य सरकार के आदेश का पालन नहीं करने का स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया।
सोमवार को बड़ी संख्या में अभिभावक फीस में राहत देने की मांग के साथ स्कूल पर पहुंचे और हंगामा मचाया। अभिभावकों का आरोप है कि राज्य सरकार ने ट्यूशन फीस में 25 फीसदी राहत का स्कूलों को आदेश दिया है, लेकिन भगवान महावीर इंटरनेशनल स्कूल के संचालक इस आदेश को मानने को तैयार नहीं है। ट्यूशन फीस में किसी तरह की राहत देने से इनकार कर रहे हैं और एक्टिविटी फीस में 25 फीसदी राहत देने की बात कर रहे हैं। अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि फीस नहीं भरने पर कई विद्यार्थियों की ऑनलाइन शिक्षा भी बंद कर दी गई हैं।
राज्य सरकार के आदेश के बावजूद फीस में 25 फीसदी राहत नहीं देने का स्कूल प्रशासन पर लगाया आरोप
Published on:
15 Dec 2020 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
