20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

e-vehicles पार्किंग में अब लिखना होगा ई-वाहनों की पार्किंग निशुल्क

मनपा भेजेगी सभी पार्किंग ठेकेदारों को इसकी सूचना, स्थाई समिति में उठा ई-वाहनों से पार्किंग चार्ज वसूलने का मुददा, राजस्थान पत्रिका ने 27 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था समाचार

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jan 08, 2023

e-vehicles पार्किंग में अब लिखना होगा ई-वाहनों की पार्किंग निशुल्क

e-vehicles पार्किंग में अब लिखना होगा ई-वाहनों की पार्किंग निशुल्क

सूरत. मनपा की ई-पॉलिसी को धता बता रहे पार्किंग ठेकेदारों के खिलाफ मनपा अब सख्त कदम उठाएगी। उससे पहले शहर के सभी पार्किंग ठेकेदारों को ई-व्हीकल वाहनों की पार्किंग का शुल्क वसूलने से रोकने का नोटिस भेजा जाएगा। साथ ही उन्हें पार्किंग स्थल पर ई-वाहनों की नि:शुल्क पार्किंग की सूचना भी चार्ज पत्रक पर प्रकाशित करनी होगी। राजस्थान पत्रिका ने 27 दिसंबर को 'नियम ताक पर : ई-व्हीकल का भी पार्किंग शुल्क वसूल रहे ठेकेदार' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। शनिवार को हुई स्थाई समिति की बैठक में पत्रिका के समाचार पर संज्ञान लेते हुए यह निर्णय किया गया।

संयुक्त राष्ट्र की नॉन मोटर्ड व्हीकल की अपील से प्रेरणा लेते हुए सूरत मनपा ने ई-व्हीकल पॉलिसी तैयार की थी। सूरत मनपा देश की पहली स्थानीय निकाय है, जो अपने शहर के लिए ई-व्हीकल पाॅलिसी पर काम कर रही है। मनपा की इस मुहिम को देशभर में सराहा गया है। इस पॉलिसी में ई-व्हीकल चालकों को रोड साइड या मनपा के किसी भी पार्किंग स्लॉट में नि:शुल्क पार्किंग का अधिकार दिया गया है। शहर में कई जगह पार्किंग ठेकेदार मनपा की इस पॉलिसी पर पलीता लगाते हुए पार्किंग स्थलों पर ई वाहन चालकों से ई वाहनों की पार्किंग का चार्ज वसूल रहे हैं। कई बार तो ई-व्हीकल चालक जब किसी पार्किंग प्लेस पर जाता है तो ठेकेदार के साथ उसका विवाद भी होता है। ऐसे में वाहन चालक के पास वाहन हटाने या पार्किंग चार्ज चुकाने के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं होता।

राजस्थान पत्रिका ने ई-वाहन चालकों की इस मुश्किल को समझते हुए बीती 27 दिसंबर को 'नियम ताक पर: ई-व्हीकल का भी पार्किंग शुल्क वसूल रहे ठेकेदार 'शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। शनिवार को हुई स्थाई समिति की बैठक में यह मुददा उठा और समाचार का संज्ञान लिया गया। स्थाई समिति सदस्य एवं पार्षद व्रजेश उनडकट ने मामले को उठाते हुए संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बैठक में तय हुआ कि सभी ठेकेदारों को नोटिस भेजकर पार्किंग प्लेस पर ई वाहनों की निशुल्क पार्किंग सुनिश्चित कराने के लिए कहा जाएगा। साथ ही ठेकेदारों को पार्किंग स्थल पर लगाए गए चार्ज पत्रक में इस बात का उल्लेख भी करना होगा कि यहां ई-वाहनों की निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था है।

ई पॉलिसी में यह है अहम

महानगर पालिका ने साल 2021 में ई-व्हीकल पॉलिसी लांच की थी।इसमें कई ऐसी बातों को शामिल किया था, जिससे शहर में ई- वाहनों को प्रमोट किया जा सके। मनपा की ओर से वसूले जाने वाले पार्किंग चार्ज को ई-वाहनों के लिए वेव ऑफ किया गया था। इसके तहत पहले साल पार्किंग में सौ फीसदी राहत और दूसरे, तीसरे और चौथे साल में 75 से 25 फीसदी तक की राहत दी गई है। साथ ही शहर में कहीं भी पे एंड पार्क पर ई-वाहनों की तीन साल के लिए नि:शुल्क पार्किंग की बात कही गई है। ई-वाहन चालकों का आरोप है कि नए ई-वाहनों की खरीद पर वाहन मालिक को मनपा के व्हीकल चार्ज से तो राहत मिल रही है, लेकिन नि:शुल्क पार्किंग सुनिश्चित कराने को लेकर ना मनपा प्रशासन गंभीर दिख रहा और ना ही मनपा पदाधिकारी।