
surat news : 36.95 लाख का कपड़ा उधार लेकर ग्लोबल मार्केट से पार्टी फरार
सूरत. उमरवाड़ा की ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट से पार्टी के फरार होने का मामला सामने आया है। वीवर ने दलाल समेत तीन जनों के खिलाफ 36.95 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के मुताबिक उमरवाड़ा स्थित ग्लोबल मार्केट में गौरव क्रिएशन के नाम से कपड़े का कारोबार करने वाले ओमप्रकाश प्रजापति व कैलाश चंद्र ने दलाल हार्दिक मनावर के साथ मिल कर जहांगीरपुरा शुकनश्री अपार्टमेंट निवासी प्रदीप चकलासिया से धोखाधड़ी की।
ग्रे कपड़े का कारोबार करने वाले प्रदीप को ओम प्रकाश व कैलाश ने हार्दिक की मदद से विश्वास में लेकर उसके साथ कारोबार शुरू किया। समय पर भुगतान का वादा कर 2021 में उन्होंने टुकड़ों में ग्रे कपड़ा उधार लिया, लेकिन समय पर भुगतान नहीं किया। पेमेंट के लिए तकाजा करने पर आरोपी कुछ समय तक विभिन्न बहाने बना कर टालते रहे।
उसके बाद गुपचुप दुकान बंद कर फरार हो गए। उनके मोबाइल फोन भी बंद हो गए। इस पर पीडि़त ने वराछा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश व कैलाश राजस्थान के पाली जिले के सोजत का मूल निवासी हैं। दोनों की तलाश जारी है।
Published on:
01 Sept 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
