22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

57 लाख का माल लेकर मिलेनियम मार्केट से पार्टी फरार

- सलाबतपुरा पुलिस ने महिला समेत तीन जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर शुरू की जांच Party absconding from Millennium Market with goods worth 56 lakhs Salabatpura Police started investigation by registering a case of cheating against three people including a woman

less than 1 minute read
Google source verification
57 लाख का माल लेकर मिलेनियम मार्केट से पार्टी फरार

57 लाख का माल लेकर मिलेनियम मार्केट से पार्टी फरार


सूरत. पिछले दिनों 57 लाख रुपए का माल लेकर रिंग रोड स्थित मिलेनियम मार्केट से फरार हुई एक पार्टी के तीन जनों के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक सुनील गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता व रमेश अग्रवाल ने मिल कर भटार रोड सनटावर निवासी मुकेश अग्रवाल व अन्य व्यापारियों के साथ 57 लाख 589 रुपए धोखाधड़ी की। नियोजित साजिश के तहत उन्होंने रिंग रोड स्थित मिलेनियम मार्केट में श्री कृष्णा टेक्सटाइल व मांग क्रिएशन के नाम से फर्मे शुरू की। फिर लुभावनी बातें कर मुकेश व अन्य व्यापारियों को भरोसे में लिया। उसके बाद 22 मई 2019 से 12 जुलाई 2019 के दौरान मुकेश से 10 लाख 92 हजार 717 व अन्य व्यापारियों से 46 लाख 7 हजार 872 रुपए का कपड़ा उधार लिया। लेकिन तय समय में उसका भुगतान नहीं किया। पैमेन्ट मांगने पर उन्होंने रुपए देने से साफ मना कर दिया। साथ ही दुबारा रुपए मांगने के लिए आने पर जान से मारने की धमकियां भी दी। उसके बाद गुपचुप दुकान बंद कर फरार हो गए। उन्होंने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिए। इस पर मुकेश व अन्य व्यापारियों ने सलाबतपुरा थाने में लिखित शिकायत दी। जिसके आधार पर पुलिस ने बुधवार रात मामला दर्ज कर जांच शुरू की।