22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली और छठ पूजा में गांव जाने वाली यात्रियों की मुश्किल बढ़ी, नवंबर में सभी ट्रेनें फुल

सूरत और उधना से यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में नो-रूम और लंबी वेटिंग से यात्री परेशान - कन्फर्म टिकट लेने से रह गए यात्रियों को अब होली-डे स्पेशल ट्रेन का इंतजार

2 min read
Google source verification
दीपावली और छठ पूजा में गांव जाने वाली यात्रियों की मुश्किल बढ़ी, नवंबर में सभी ट्रेनें फुल

दीपावली और छठ पूजा में गांव जाने वाली यात्रियों की मुश्किल बढ़ी, नवंबर में सभी ट्रेनें फुल

सूरत. दीपावली और छठ पूजा को अभी चार माह शेष है, लेकिन यूपी-बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में टिकट खत्म हो गई हैं। न स्लीपर और ना ही एसी, किसी भी श्रेणी में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। सूरत और उधना से शुरू होने वाली ट्रेनों में तो वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है। ज्यादातर ट्रेनों में नो-रूम और लंबी वेटिंग है, जो कन्फर्म होना काफी मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है। अब रेलवे यात्रियों को होली-डे स्पेशल ट्रेन का इंतजार है।

नवंबर में कई त्योहार हैं और लोगों ने अभी से गांव जाने के लिए रिजर्वेशन करवाना शुरू कर दिया है। जुलाई के दूसरे सप्ताह से ही आरक्षण केन्द्रों पर लंबी लाइन देखने को मिल रही थीं। इनमें कुछ यात्रियों को ही कन्फर्म टिकट मिलता था, जबकि अन्य यात्रियों को वेटिंग टिकट से ही संतोष करना पड़ता था। अब तो नवंबर माह में कहीं जाने के लिए कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से यात्रियों की परेशानी बढऩा स्वाभाविक है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में 10 नवंबर के बाद ज्यादातर तिथियों में नो-रूम की स्थिति है। मतलब वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है। जबकि तृतीय एसी श्रेणी में नो-रूम और कुछ तारीखों में 25 से 30 नवम्बर वेटिंग टिकट मिल रहा है। इसी तरह सेकंड एसी में भी नो-रूम और 15 से 17 वेटिंग मिल रहा है। उधना-बनारस एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 200 से अधिक वेटिंग है। इसके अलावा तृतीय एसी और द्वितीय एसी में क्रमश: 53 से 190 तथा 50 से अधिक वेटिंग मिल रहा है। इसके अलावा अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 150 से 200 वेटिंग है। तृतीय एसी में नो-रूम तथा 100 तक वेटिंग मिल रहा है। द्वितीय एसी में भी नो-रूम की स्थिति है। अवध एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 100 से 150 तक वेटिंग, तृतीय एसी इकोनोमी श्रेणी में 45 से 50 वेटिंग, तृतीय एसी में नो-रूम तथा 50 वेटिंग और द्वितीय एसी में नो-रूम तथा 15 वेटिंग मिल रहा है। सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, उधना-दानापुुर एक्सप्रेस और मुम्बई से शुरू होकर सूरत होते हुए यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग से यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई हैं।

राजस्थान जाने वाली ट्रेनें भी फुल

अरावली एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 10 से 14 नवंबर के बीच नो-रूम की स्थिति है। वहीं, 15 नवंबर के बाद वेटिंग टिकट मिल रहा है। तृतीय एसी श्रेणी में 10, 11 नवंबर को नो-रूम तथा 12 से 14 नवंबर के बीच 10 से 24 नम्बर वेटिंग मिल रहा है। द्वितीय एसी में 11 नवंबर को नो-रूम है। वहीं, अन्य तिथियों में वेटिंग टिकट मिल रहा है। मुम्बई-जयपुर गणगौर एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 50 से 175 तक और तृतीय एसी व द्वितीय एसी श्रेणी में 10 से 15 नवंबर के बीच लंबी वेटिंग है। यशवंतपुर-जयपुर सुविधा एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 10, 17 नवंबर को नो-रूम है। वहीं, 24 नवंबर व एक दिसम्बर को सीटें रिक्त हैं। तृतीय एसी में 10 नवंबर को वेटिंग तथा अन्य तिथियों में सीटें रिक्त हैं। दादर-बीकानेर एक्सप्रेस, सूर्यनगरी एक्सप्रेस, दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, बान्द्रा-जैसलमेर सुपरफास्ट, बान्द्रा-भगत की कोठी हमसफर एक्स. में भी दीपावली के पहले वेटिंग मिल टिकट मिल रहा है।