केरल की पार्टी के खिलाफ भी मामला दर्ज
इसी तरह नाणावट लब्बैक अपार्टमेंट निवासी व्यापारी मोहम्मद बशीर पानवाला ने केलर के कोझीकोड के व्यापारी अनिश अजीज पर ७ लाख, १९ हजार, ८४० रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए लालगेट थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक अनिश ने १२ मार्च २०१६ से १९ सितम्बर २०१६ के दौरान अलग-अलग समय पर प्रिंटेड कॉटन साडिय़ां उधार ली, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। बार-बार पैमेन्ट के लिए तकाजा करने पर भी फायदा नहीं हुआ तो बशीर ने लालगेट थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
सूरत. सेन्ट्रल बस स्टैण्ड से अडाजण जाने के लिए ऑटो रिक्शा में सवार हुए एक युवक का पर्स एवं मोबाइल समेत १८ हजार रुपए का सामान चोरी हो गया। घटना के संंबंध में अडाजण वेस्टर्न व्यू अपार्टमेंट निवासी पीडि़त अर्पित दोषी (25) ने महिधरपुरा थाने में रिक्श चालक समेत चार जनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।