scriptदो साल पहले लिए माल का नहीं किया भुगतान | Payment of goods not paid for two years ago | Patrika News
सूरत

दो साल पहले लिए माल का नहीं किया भुगतान

– मुंबई एवं पुणे की दो पार्टियों समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

सूरतDec 09, 2018 / 09:57 pm

Dinesh M Trivedi

file

दो साल पहले लिए माल का नहीं किया भुगतान

सूरत. दो साल पूर्व एक व्यापारी से ४२.१३ लाख रुपए का माल उधार लेकर भुगतान नहीं करने वाली मुंबई और पुणे की दो पार्टियों तथा दो स्थानीय दलालों के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के पुणे स्थित हाफिज एम्पोरियम के संचालक जब्बीर हाफिज, मुंबई स्थित सनराइज इम्पैक्स के उमेशभाई, पूणा कुंभारिया अभिषेक रेजिडेंसी निवासी दलाल दीपक पीम्पारिया व पुणागाम रोड सरिता विहार सोसायटी निवासी हरि टेक्सटाइल एजेन्सी के संचालक रणजीत सिंह ने मिलकर डिंडोली श्रीहरि बंगलोज निवासी राजकेशर पुत्र विष्णुकांत पांडे के साथ धोखाधड़ी की। साजिश के तहत दोनों दलालों ने रिंगरोड स्थित वीटीएम मार्केट में कपड़े का कारोबार करने वाले राजकेशर को भरोसे में लिया। उन्होंने ९ जुलाई २०१६ से ५ सितम्बर २०१६ के दौरान दोनों पार्टियों के नाम पर ४२ लाख, १३ हजार, ७५३ रुपए का माल उधार लिया। लेकिन वादे के मुताबिक उधार लिए माल का भुगतान नहीं कर धोखाधड़ी की। इस पर राजकेशर ने सलाबतपुरा थान में लिखित शिकायत दी।

केरल की पार्टी के खिलाफ भी मामला दर्ज


इसी तरह नाणावट लब्बैक अपार्टमेंट निवासी व्यापारी मोहम्मद बशीर पानवाला ने केलर के कोझीकोड के व्यापारी अनिश अजीज पर ७ लाख, १९ हजार, ८४० रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए लालगेट थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक अनिश ने १२ मार्च २०१६ से १९ सितम्बर २०१६ के दौरान अलग-अलग समय पर प्रिंटेड कॉटन साडिय़ां उधार ली, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। बार-बार पैमेन्ट के लिए तकाजा करने पर भी फायदा नहीं हुआ तो बशीर ने लालगेट थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
ऑटो रिक्शा में मोबाइल और पर्स पार


सूरत. सेन्ट्रल बस स्टैण्ड से अडाजण जाने के लिए ऑटो रिक्शा में सवार हुए एक युवक का पर्स एवं मोबाइल समेत १८ हजार रुपए का सामान चोरी हो गया। घटना के संंबंध में अडाजण वेस्टर्न व्यू अपार्टमेंट निवासी पीडि़त अर्पित दोषी (25) ने महिधरपुरा थाने में रिक्श चालक समेत चार जनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

Hindi News / Surat / दो साल पहले लिए माल का नहीं किया भुगतान

ट्रेंडिंग वीडियो