16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: वापी में चार दिनों में दो बड़ी वारदातों से सहमें लोग

शनिवार रात को हुई थी दो महिलाओं की हत्यागुरुवार को आइआइएफएल की वापी शाखा में करोड़ों की लूट की घटनादोनों वारदातों के बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर Two women were murdered on Saturday nightIncident of looting of crores in Vapi branch of IIFL on ThursdayThe crooks of both the incidents are still away from the grip of the police

3 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Jan 12, 2020

Crime News: वापी में चार दिनों में दो बड़ी वारदातों से सहमें लोग

दो महिलाओं की हत्या

वापी. चार दिनों के अंदर वापी में करोड़ों की लूट एवं दो महिलाओं की हत्या से लोग सहमें हुए हैं। वहीं, क्षेत्र के लोगों में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
शनिवार को चणोद कॉलोनी में महाकाली मंदिर के पास स्थित घर में घुसकर दो महिलाओं की हत्या करने वाले बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस को अभी तक हत्या का कारण या हत्यारों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हत्या को जिस तरह अंजाम दिया गया, उससे पड़ोस के लोग अभी भी सहमे हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार रात चणोद कॉलोनी में बिना नंबर की लाल रंग की बाइक पर आए दो बदमाशों ने रेखाबेन मेहता (51) और उसकी दोस्त अनीता उर्फ दुर्गाबेन खड़से (47) को गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। देर रात तक क्षेत्र में पुलिस बदमाशों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाने समेत कई प्रयास में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। रेखाबेन मेहता के पति की करीब डेढ़-दो साल पहले मौत हो चुकी थी। उसकी दोस्त दुर्गा करीब दिसंबर के आखिरी सप्ताह में यहां रहने आई थी। रेखाबेन का बेटा विपिन भी उससे अलग रहता था। अज्ञात हत्यारों के खिलाफ जीआईडीसी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और पीआई एनके कामलिया जांच कर रहे हैं। पुलिस को घटना स्थल से खाली कारतूस के अलावा जिंदा कारतूस भी मिले होने की बात सामने आई है। जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है उससे माना जा रहा है कि हत्यारों का लक्ष्य दोनों की हत्या करना ही था। दोनों ने वहां पहुंचकर गोलियां चलानी शुरू कर दी और उनके मरने के बाद फौरन फरार हो गए। पुलिस इस मामले में कई बातों को ध्यान में रखकर जांच रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के रिश्तेदारों को भी बुलाया गया है।

Must Read Related News;

surat Robbery News: हथियारबंद लुटेरों ने फाइनेंस कंपनी से लूटा 6.55 करोड़ रुपए का सोना

IIFL GOLD LOOT: पुलिस को भिलाड़ में मिली संदिग्ध कार

करोड़ों की लूट प्रकरण में पुलिस के हाथ खाली

आइआइएफएल कंपनी से करोड़ों रुपए का सोना और नकदी लूट ली थी

गुरुवार को ही हथियारबंद बदमाशों ने वापी-सिलवासा मुख्य रोड पर चणोद के चंद्रलोक अपार्टमेन्ट स्थित आइआइएफएल कंपनी से करोड़ों रुपए का सोना और नकदी लूट ली थी। पुलिस को इस मामले में भिलाड़ से एक संदिग्ध कार मिलने के अलावा कोई सफलता नहीं मिली है। वलसाड जिले का पुलिस अमला इसका राजफाश करने में जुटा है।

दो बड़ी घटनाओं से पुलिस महकमे में हडक़म्प
चार दिनों के अंदर ही वापी में ही दो बड़ी वारदातों ने पुलिस में भी हडक़म्प मचा दिया है। बड़ी लूट के बाद से ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कई टीमें क्षेत्र में सक्रिय हैं, इसके बावजूद बेखौफ बदमाशों ने शनिवार रात को चणोद कॉलोनी में घर में घुसकर दो महिलाओं की हत्या कर दी और फरार हो गए। ताबड़तोड़ हुई दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस की सतर्कता और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। नए साल के दूसरे सप्ताह में ही दो बड़ी वारदातों ने स्थानीय पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों की पेशानी पर बल ला दिया है।