
आर्ट गैलरी तक पहुंचे कलाप्रेमी, कलाकृतियों को सराहा
सूरत. शहर के वनिता विश्राम कॉलेज की आर्ट गैलरी में शुक्रवार को 11 दिवसीय कला प्रदर्शनी का आगाज हुआ। इस मौके पर शहर के ख्यातनाम और नवोदित कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। पहले ही दिन प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों ने उत्साह के साथ कलाकृतियों को सराहा।
लोगों को मानसिक संबल और सुकून देने के लिए शहर के 27 कलाकारों की 81 कलाकृतियों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना दायित्व निभाया। वनिता विश्राम आर्ट गैलरी में आयोजित कला प्रदर्शनी में आए लोग एक नई ऊर्जा लेकर लौटे। कला प्रदर्शनी ऊर्जा 2021 में रखी कलाकृतियों ने सर्जनात्क प्रयासों को नए आयाम दिए और कला प्रेमियों व समीक्षकों के लिए कई कलाकृतियां बेहद चौंकाने वाली रहीं। कला के साथ राजर्षि स्र्मात के अभिनव प्रयोग को लोगों ने सराहा तो वरिष्ठ कलाकार रोहित जवेरी के काम को प्रदर्शनी में आए लोग अपलक निहारते रहे। कौशिक गज्जर ने अपनी पेंटिग्स के माध्यम से लोगों के जेहन में ग्रामीण परिवेश को एक बार फिर ताजा कर दिया।
ऊर्जा से भर रही ऊर्जा 2021
प्रदर्शनी में आ रहे लोगों को ऊर्जा 2021 एक नई ऊर्जा से भर रही है। सुजाता ने कहा कि ऊर्जा शब्द का अर्थ ही उत्साह है। ऊर्जा 2021 में आने वाले लोगों के लिए प्रदर्शनी में रखी कलाकृ़तियां इसी आंतरिक ऊर्जा का स्रोत बनेंगी। इस प्रदर्शनी से कला प्रेमियों और कलाकारों के बीच वह फिर संवाद फिर स्थापित हो रहा है, जो कोरोनाकाल में कुछ समय के लिए टूट सा गया था। वनिता आर्ट गैलरी की यह पहल कला गतिविधियों को नई दिशा देगी।
टीम वर्क से हुआ संभव
वनिता आर्ट गैलरी की चेयरपर्सन सुजाता देसाई ने बताया कि टीम वर्क से ही यह आयोजन संभव हो पाया है। हम चाहते थे कि कोरोना के अवसाद से लोगों को बाहर निकालने के लिए कला और संस्कृति से जुड़े आयोजन होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शनिवार से शुरू हुई प्रदर्शनी ऊर्जा 2021 आठ फरवरी तक चलेगी। प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को सुकून भरा सकारात्मक माहौल मिलेगा। कोरोनाकाल में लॉकडाउन के बाद से जो लोग अब तक अनलॉक नहीं हुए हैं, यहां आने पर उन्हें एक नया नजरिया समझने में मदद मिलेगी। प्रदर्शनी में आ रहे कलाप्रेमियों को विविधता भरी 81 कलाकृतियों को देखने के साथ ही जिंदगी को नए सिरे से डिफाइन करने और समझने का अवसर मिल रहा है।
Published on:
29 Jan 2021 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
