27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS : अथाल व कराड़ के कॉजवे ओवरफ्लो

दानह में अब तक 87 ईंच बारिश

2 min read
Google source verification
patrika

मधुबन डेम के दो गेट दो मीटर तक खोल दिए हैं, जिससे 21895 क्यूसेक की दर से पानी प्रवाहित हो रहा है।

patrika

डेम में पानी में पानी की आवक 19156 क्यूसेक हो गई है। डेम से पानी छोड़े जाने से दमण गंगा नदी किनारों को छूकर बह रही है।

patrika

अथाल में दमण गंगा 26.55 मीटर ऊंचाई तक पानी से भर गई है, जिससे रिवर फ्रंट से पानी छलकने लगा है।

patrika

तीन दिन से जारी बारिश के कारण पेड़ गिरने के भी समाचार है। प्रदेश के दूरवर्ती गांवों में हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी हैं।

patrika

दिन में खानवेल विस्तार के कौंचा, दुधनी, मधुबन, दपाड़ा, खेरड़बारी, बिलदरी, अंबाबारी, रूदाना, शेल्टी, गोरातपाड, वेलुगाम, डोलारा में जमकर वर्षा हुई, जिससे खेतों में पानी भर गया। बारिश से महाराष्ट्र सीमावर्ती मांदोनी, दुधनी, खेरड़ी संभाग में खड़ी खरीफ के फसलों की प्यास बुझ गई है।