
मधुबन डेम के दो गेट दो मीटर तक खोल दिए हैं, जिससे 21895 क्यूसेक की दर से पानी प्रवाहित हो रहा है।

डेम में पानी में पानी की आवक 19156 क्यूसेक हो गई है। डेम से पानी छोड़े जाने से दमण गंगा नदी किनारों को छूकर बह रही है।

अथाल में दमण गंगा 26.55 मीटर ऊंचाई तक पानी से भर गई है, जिससे रिवर फ्रंट से पानी छलकने लगा है।

तीन दिन से जारी बारिश के कारण पेड़ गिरने के भी समाचार है। प्रदेश के दूरवर्ती गांवों में हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी हैं।

दिन में खानवेल विस्तार के कौंचा, दुधनी, मधुबन, दपाड़ा, खेरड़बारी, बिलदरी, अंबाबारी, रूदाना, शेल्टी, गोरातपाड, वेलुगाम, डोलारा में जमकर वर्षा हुई, जिससे खेतों में पानी भर गया। बारिश से महाराष्ट्र सीमावर्ती मांदोनी, दुधनी, खेरड़ी संभाग में खड़ी खरीफ के फसलों की प्यास बुझ गई है।