
देर रात पूणागाम सिल्वर चौक में उपद्रवियों ने बीआरटीएस की बस फूंक दी।

वराछा, कापोद्रा, सरथाणा, अमरोली, कतारगाम समेत शहर के विभिन्न पाटीदार बहुल इलाकों में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

सूरत में रविवार को दिनभर पास कार्यकताओं ने बवाल किया।

धरना-प्रदर्शन के अलावा कई जगह पथराव और तोडफ़ोड़ की घटनाएं हुईं।