
तापी के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के कारण कोजवे की रपट पर पानी बहने लगा था।

इसे देखते हुए मनपा प्रशासन ने एहतियातन दोनों ओर से कोजवे के गेट बंद कर दिए थे।

अब पानी रपट से नीचे जा चुका है, लेकिन मनपा ने कोजवे के गेट नहीं खोले हैं। यातायात के लिए लोगों को और इंतजार करना पड़ सकता है।