
कपराड़ा तहसील के मोटापोढ़ा में स्थित जीएमडी सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा की परीक्षा में छात्र खुलेआम नकल करते दिखे।

सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने पर जिला शिक्षण विभाग हरकत में आया

सहयोग करते स्कूल स्टाफ के लोग भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं।

जिला शिक्षण अधिकारी ने परीक्षा खत्म होने के बाद मामले में जांच के आदेश दिए।

इस बारे में जिला शिक्षण अधिकारी ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद वीडियो सामने आया है। स्कूल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए।