
तापी किनारे श्रद्धालुओं का जमघट
सूरत. सोमवती अमावस्या के मौके पर सोमवार को सुबह से शहर में तापी किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस दौरान उन्होंने तापी स्नान कर सूर्यदर्शन किए और बाद में भगवान महादेव का जलाभिषेक कर धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। वहीं, गोशाला में श्रद्धालुओं ने गाय को हरी घास व गुड़ भी खिलाया।
तीर्थराज प्रयाग में सोमवार को माघ अमावस्या के अवसर पर मौनी अमावस का शाही स्नान आयोजित हुआ वहीं, सूरत में तापी नदी के किनारे सोमवती अमावस्या का पर्व मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष जमा हुए। यहां पर तापी नदी के वराछा में सिद्धकुटीर घाट, नानपुरा में नावड़ी घाट, जहांगीरपुरा में कुरुक्षेत्र घाट आदि स्थलों पर तापी स्नान के लिए लोग सुबह से ही मौजूद रहे। तापी नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने पहले स्नान किया और बाद में सूर्यदेव को अघ्र्य अर्पित कर घाट पर शिवालयों में जलाभिषेक किया और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
कालसर्प पूजन के आयोजन
जहांगीरपुरा में तापी नदी के कुरुक्षेत्र घाट पर सोमवार को सोमवती अमावस्या के मौके पर कालसर्प पूजन समेत अन्य गृह दोष निवारण की विशेष पूजा कार्यक्रम में लोगों ने भाग लिया। घाट पर श्रद्धालु जोड़ों ने पंडितों की मौजूदगी में विशेष पूजा के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
गोशाला में गोसेवा
सोमवती अमावस्या के मौके पर सोमवार को राजस्थान युवा मंडल समेत अन्य संगठन व गोभक्तों की ओर से शहर व आसपास की गोशाला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। भेस्तान के निकट गोशाला में श्रद्धालुओं ने गाय को हरी घास व जौ-गुड़ से बने लड्डू विशेष रूप से खिलाए। इस दौरान कई महिला-पुरुष मौजूद थे।
Published on:
04 Feb 2019 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
