
Pits filled with Quarter Dust
भरुच।बारिश के कारण खस्ताहाल हो चुकी शहर की सडक़ों का मरम्मत का काम पालिका ने शुरू किया गया है। क्वॉरी डस्ट से सडक़ों के गड्ढ़े भरे जा रहे है और करीब दस दिनों के अंदर एक हजार टन क्वॉरी डस्ट का उपयोग किया जा चुका है। हालांकि अभी भी कई जगहों पर गड्ढ़े बने हुए है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के कारण शहर की सडक़े धूल गई थी, जिससे कई जगह पर गड्ढ़े बनने से वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।शहर के ओमकारनाथ ठाकुर कलाभवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के आए राज्य के गृह राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा के समक्ष भी लोगों ने गड्ढ़ों की समस्या उठाई थी। इसके बाद जिला कलक्टर रवि कुमार अरोरा ने मार्ग एवं मकान विभाग के साथ भरुच नगरपालिका को सडक़ो पर बने गड्ढो को सही कराने का आदेश जारी किया था। बारिश रूकते ही पालिका प्रशासन की ओर से सडक़ों के गड्ढ़े भरने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। दस दिनों से यह कार्रवाई चल रही है। क्वॉरी डस्ट से गड्ढ़ों को भरा जा रहा है। रोजाना बीस टन क्वॉरी डस्ट का इसके लिए उपयोग किया जा रहा है और अब तक एक हजार टन से अधिक डस्ट का उपयोग किया जा चुका है।
इससे ही पता चलता है कि शहर की सडक़ों पर कितने अधिक गड्ढ़े बन गए थे। बताया जा रहा है कि दस दिन की कार्रवाई के बावजूद कई जगहों पर गड्ढ़े जस के तस है और वाहन चालक परेशान हो रहे है।
छह जोन में बांटा काम
भरुच शहर में विविध स्थानों पर सडक़ों के मरम्मत के काम के लिए शहर को 6 जोन में बांटा गया है। जोन 1 में वार्ड नंबर 1 और 2, जोन में 3 और 4, जोन 3 में 5,6 और 7, जोन 4 में 8 और 9, जोन 5 में 10 और 11 नंबर के वार्ड को शामिल किया गया है। वहीं जोन 6 बचे क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
Published on:
12 Aug 2018 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
