20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat airport सूरत एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा,रनवे पर फटा प्लेन का टायर

Surat airport अहमदाबाद से सूरत आ रही वेंचुरा 9 सीटर फ्लाइट का टायर लैंडिंग के दौरान फट गया। विमान में 6 यात्री सवार थे। Plane tire burst during landing in surat

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Khushi Sharma

Sep 22, 2023

Plane tire burst during landing at surat airport

Surat airport सूरत एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा,रनवे पर फटा प्लेन का टायर

Surat airport सूरत एयरपोर्ट के रनवे पर विमान हादसा टल गया। घटना गुरुवार रात 9.00 बजे करीब की है। अहमदाबाद से सूरत आ रही वेंचुरा 9 सीटर फ्लाइट का टायर लैंडिंग के दौरान फट गया। उस दौरान इस विमान में 6 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक टायर बर्स्ट हो उसमें से हवा निकलने लग गई थी। बावजूद इसके कैप्टन ने सुरक्षापूर्वक लैंड किया। हालांकि इस बात की रिपोर्ट मिलने के बाद भी फ्लाइट को टर्मिनल एप्रन एरिया तक नहीं लाया जा सका।

तत्काल ग्राउंड स्टाफ और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। सूरत एयरपोर्ट (Surat airport ) डायरेक्टर लोहानी ने भी पहुंच हालात का जायजा लिया। घटना में कोई जानहानि नहीं हुई सभी य़ात्री सुरक्षित थे।

उसमें सवार पैसेंजर को नीचे उतार पूरे विमान की जांच शुरू की गई।

घटना के बाद एहतियात रनवे को दो घंटे के लिए बंद कर दिया गया। बता दें कि इंडिगो की 9.40 पर आने वाली दिल्ली-सूरत फ्लाइट को सूरत एयरपोर्ट (Surat airport ) पर आसमान में तीन चक्कर लगाने के बाद अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। वहीं, एयर एशिया की दिल्ली की फ्लाइट आसमान में 5 चक्कर लगाने के बाद लैंड हुई।

सूरत से राज्य के विभिन्न 5 सेक्टरों पर दैनिक उड़ानें

गौरतलब है कि अंतरराज्यीय हवाई सेवाएं प्रदान करने वाली सूरत स्थित एयरलाइन कंपनी वेंचुरा एयरकनेक्ट 2022 से 9-सीटर विमानों के साथ सूरत से अहमदाबाद, सूरत से भावनगर, सूरत से राजकोट और सूरत से अमरेली और एक शाम को सूरत से अहमदाबाद 5 क्षेत्रों में अन्य दैनिक उड़ानें संचालित कर रही है। । राज्य सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए एयरलाइंस कंपनी वेंचुरा एयरकनेक्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं। जिसके अनुरूप इस प्रकार के हवाई मार्ग पर हवाई सेवा प्रदान करने के लिए दुनिया की सबसे सुरक्षित श्रेणी में से एक सेसना ग्रैंड कारवां द्वारा प्रदान किया जाता है । इस प्रकार सूरत एयरपोर्ट राज्य के अन्य एयरपोर्ट से जोड़ता है।

Surat airport, Plane tire burst during landing in surat