
PLANTATION DRIVE: विभिन्न संस्थाओं के शहर में कई स्थानों पर पौधारोपण
सूरत. मानसून के आगमन से ठीक पहले पर्यावरण के प्रति सजगता बरतते हुए विभिन्न समाज व संगठन सामने आने लगे हैं। रविवार एवं सोमवार को शहर के अलग-अलग स्थलों पर विभिन्न समाज व संगठनों की ओर से पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गए है।
-श्रीअग्रवाल विकास महासभा, गुजरात युवा इकाई
संस्था की ओर से ट्री प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन रविवार सुबह शहर के चार अलग-अलग स्थलों पर किया गया। इस दौरान आमंत्रित मेहमानों की मौजूदगी में इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विभिन्न किस्म के पौधे रोपे हैं। इकाई अध्यक्ष वरुण बंसल ने बताया कि श्रीअग्रवाल विकास महासभा, गुजरात इकाई ने ट्री प्लांटेशन ड्राइव के तहत राज्य के आणंद, वड़ोदरा, अहमदाबाद, गांधीनगर, नवसारी, राजकोट, सोनगढ़, तापी व सूरत आदि शहरों में पौधे रोपे गए है। सूरत में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान महासभा के संयुक्त सचिव मयंक जिंदल, इवेंट सचिव अंकुर बिजाका समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय रहे।
-अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन
सूरत एयरपोर्ट के सामने सांईबाबा मंदिर परिसर में संस्था की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार सुबह में किया गया। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के प्रदेश महामंत्री बसंत खेतान ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विधायक झंखना पटेल, यूथ फॉर गुजरात अध्यक्ष जिग्नेश पाटिल, गार्डन समिति चेयरमैन रेशमा लापसीवाला, पार्षद कैलाश सोलंकी, रश्मि साबू, हिमांशु राओलजी, दीपेश पटेल, संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री विश्वनाथ पचेरिया, गुजरात प्रदेश संरक्षक जयेश मोदी, भाजपा के अनिल गोपलानी, रितू राठी, कोमल बचकानीवाला, दीपिका धूत, श्याम श्रीवास्तव समेत कई मेहमान मौजूद थे।
-गोकुल स्पोट्र्स क्लब
प्रत्येक वर्ष मानसून से पहले शहरभर में पर्यावरण के प्रति अलख जगाने में सक्रिय योगदान देने वाले गोकुल स्पोट्र्स क्लब की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। कोरोना काल में इस बार ऑक्सीजन की कमी की वजह से जिस तरह की तकलीफें पैदा हुई उसे ध्यान में रख क्लब रोजाना पीपल, बरगद, नीम, आसोपालव आदि के पौधे शहर के परवत पाटिया, गोडादरा, सारोली आदि क्षेत्र में रोप रहा है। सोमवार को क्लब की ओर से परवत पाटिया में लिंबायत जोन ऑफिस के सामने एसएमसी ग्राउंड में पौधारोपण किया गया।
-स्वास्तिक रेजिडेंसी परिवार, सारोली
शहर के सारोली क्षेत्र में स्थित स्वास्तिक रेजिडेंसी परिवार की ओर से सोमवार को पौधारोपण व सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान परिवार के युवा सदस्यों ने सोसायटी के खुले स्थल पर विभिन्न किस्म के पौधे रोपे हैं। इससे पहले सोसायटी व आसपास में सभी ने मिलकर सफाई भी की। इस दौरान महेश पारीक, विमल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हेमंत शर्मा, रमेश पाठक, हरि, पुखराज, अशोक, महेंद्र, नरेंद्र आदि शामिल रहे।
Published on:
31 May 2021 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
