25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वालीबॉल कोर्ट में मास्क लगा खेले वालीबॉल

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सतर्कता बरतने की भी दी हैप्पी क्लब के सदस्यों ने सीख

less than 1 minute read
Google source verification
वालीबॉल कोर्ट में मास्क लगा खेले वालीबॉल

वालीबॉल कोर्ट में मास्क लगा खेले वालीबॉल

सूरत. सुबह-सुबह सेहत के प्रति फिक्रमंद प्रवासी राजस्थानी युवकों की टोली कोरोना वायरस संक्रमण जैसी आपदा की घड़ी में अपने जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य भी निभा रही है। खेल के मैदान में वे सभी मास्क लगाकर वालीबॉल खेलते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे है। इतना ही नहीं निष्काम कर्म फाउंडेशन व हैप्पी क्लब के इन युवा सदस्यों ने वालीबॉल कोर्ट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना वायरस के भय व बचाव की जीवंत तस्वीर भी तैयार की है। क्लब के विजय भादविया व नीलेश सिंघवी ने बताया कि परवत पाटिया में लिंबायत जोन के सामने एसएमसी पार्टी प्लॉट में प्रतिदिन सुबह सैकड़ों लोग सेहत की फिक्र में जमा होते है। इन सबके बीच कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति सतर्कता बरतते हुए क्लब के सदस्यों ने मुंह पर मास्क लगाकर वालीबॉल खेलने व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की भी शुरुआत की गई है।