17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री करेंगे कई योजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री गुरुवार को जूजवा गांव में आ रहे हैं

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Aug 22, 2018

patrika

प्रधानमंत्री करेंगे कई योजनाओं का उद्घाटन

वलसाड. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को जिले के जूजवा गांव में आ रहे हैं। जहां धरमपुर और कपराडा के लिए जलापूर्ति योजना समेत कई प्रकल्पों का उद्घाटन करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह दस बजे यहां पहुंचेंगे। पहली बार जजूवा आ रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के साथ भाजपा संगठन भी तैयारी में लगा है। कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी कुछ दिन से यहां पर डेला डाले हुए हैं।

प्रधानमंत्री जलापूर्ति योजना के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को रिमोट कंट्रोल से गृह प्रवेश करवाएंगे तथा विविध विभागों की योजनाओं के तहत हजारों को सहायता भी वितरित करेंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कारण वलसाड धरमपुर रोड बंद रहेगा। धरमपुर की ओर से आने वालों को वाकल से नवापाडा होते हुए चणवई अतुल रोड से वलसाड आना पड़ेगा। धरमपुर जाने वाले लोग जूजवा तीन रास्ते से जूजवा कापरी बारोसल तक पहुंचेंगे। सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक यह डायवर्जन रहेगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। किसी को भी पहचान पत्र के बिना जाने नहीं दिया जाएगा और अधिकारियों को भी अपना पहचान पत्र साथ में रखना होगा।

बेवजह पीटने पर दो जन के खिलाफ शिकायत

नवसारी. विजलपोर के श्याम नगर में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे शत्रुघ्नसिंह बदनसिंह भदौरिया निवासी कड़ोदरा ट्रांसपोर्ट नगर की दो युवकों ने पिटाई कर दी जिसमें उसका पैर फ्रेक्चर हो गया। बताया गया है कि 19 अगस्त को वह अपने रिश्तेदार सिरोमानसिंह भदौरिया के घर जाते समय रास्ते में मोबाइल पर बात कर रहा था। रास्ते में श्यामनगर के पास कुछ युवक झगड़ा कर रहे थे जिससे आवाज कम सुनाई पडऩे पर शत्रुघ्न सिंह जोर जोर से बात करते हुए जा रहा था। आरोप है कि इनमें से एक युवक ने उसके दायें पैर पर सरिया से वार कर दिया और जब वह नीचे गिर गया तो दूसरे ने भी पिटाई की और दोनों वहां से भाग गए। बाद में जमा हुए लोगों ने उसे 108 में नवसारी सिविल अस्पताल भेजा। जहां उसका पैर फ्रेक्चर होने की रिपोर्ट आई है। अपनी शिकायत में उसने श्याम नगर निवासी योगेश व सागर के खिलाफ जलालपोर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीएसआई एचसी गरासिया आगे की जांच कर रहे हैं।