5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM MODI NEWS: प्रधानमंत्री जब भी आए, गुजरात में विकास की सौगात लाए-मुख्यमंत्री

-नीलगिरी मैदान में जनसभा

less than 1 minute read
Google source verification
PM MODI NEWS: प्रधानमंत्री जब भी आए, गुजरात में विकास की सौगात लाए-मुख्यमंत्री

PM MODI NEWS: प्रधानमंत्री जब भी आए, गुजरात में विकास की सौगात लाए-मुख्यमंत्री

सूरत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में गुरुवार सुबह लिंबायत के नीलगिरी मैदान में स्वागत संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी यहां आते हैं तो गुजरात में विकास की सौगात लाते हैं। नवरात्र पर्व के अवसर पर केंद्र सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना से मिलने वाले राशन की समयावधि बढ़ाकर एक बड़ी भेंट दी है। सूरत में जिस तरह से विकास की गति है, उससे महानगर की खास पहचान बनती जा रही है। सूरत की पहचान पहले डायमंड सिटी, टेक्सटाइल सिटी, ब्रिज सिटी, क्लीन सिटी के बाद अब नई पहचान ग्रीन सिटी के रूप में बनने वाली है। गुजरात में डबल इंजन सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के नित नए आयाम को छू रही है। जनसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, केंद्रीय वस्त्र व रेलराज्यमंत्री दर्शना जरदोष, राज्य के गृहराज्यमंत्री हर्ष संघवी, वित्त मंत्री कनु देसाई, पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी, राज्यमंत्री विनोद मोरडिय़ा, मुकेश पटेल के अलावा महापौर हेमाली बोघावाला, विधायक झंखना पटेल, संगीता पाटिल, अरविंद राणा, विवेक पटेल, गणपत वसावा, प्रवीण घोघारी, वीडी झालावाडिय़ा, कांति बलर, कुमार कानाणी आदि मौजूद थे।

हैलीपेड पर पार्षदों ने किया स्वागत


गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए गोडादरा स्थित महर्षि आस्तिक हाईस्कूल पहुंचे। यहां हैलीपेड पर स्थानीय पार्षदों ने प्रधानमंत्री का परंपरागत परिधान में स्वागत किया। इसमें दिनेश राजपुरोहित राजस्थानी व गेमर देसाई मालधारी समाज की पोशाक में रहे। स्वागत के दौरान पार्षद अमिता पटेल, दर्शिनी कोठिया, नागर पटेल, विजय चोमाल, रमीला पटेल आदि मौजूद थे।