
Police arrested three accused of bike thief gang
नवसारी।एलसीबी ने गणेश सिसोद्रा ओवरब्रिज के पास से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बाइक चोरी का राजफाश किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद 20 बाइक बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश के हैं।
बताया गया है कि पेट्रोलिंग के दौरान शनिवार रात एलसीबी को राष्ट्रीय राजमार्ग 48 स्थित गणेश सिसोद्रा ओवरब्रिज के पास बिना नंबर की तीन बाइक लेकर खड़े तीन संदिग्ध लोगों के बारे में सूचना मिली थी।
एलसीबी ने मौके पर पहुंचकर दो नाबालिग समेत तीन लोगों को धर दबोचा। पूछताछ में तीनों किसी बात का सही जवाब या बाइक के कागजात नहीं दिखा पाए। पुलिस ने सख्ती से पूछा तो स्वीकार किया कि तीनों बाइक चोरी की हंै। पुलिस ने राजू इडला भिलाला निवासी पटेल फलिया, अठावा गांव अलीराजपुर, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि 15 दिन पहले पीपलधरा गांव से तीन, धनोरी से एक और सालेज गांव से चार बाइक चोरी की थीं। पीपलधरा में उनका साथी गोविन्द भिलाला भी शामिल था।
पूछताछ में राजू भिलाला ने बताया कि वह अपने गिरोह के साथी सरदार भाईला भिलाला, भारत भिलाला, गोविन्द भिलाला और रवि भिलाला के साथ जिले में विभिन्न जगहों से 26 बाइक चुरा चुका है। इसमें से पुलिस ने 13 बाइक बरामद कर ली हैं। जबकि भरुच जिले से दो और बारडोली से एक बाइक चोरी की बात भी कबूल की है। सरदार भिलाला और भारत भिलाला द्वारा चुराई गई पांच बाइक लावारिस हालत में नवसारी रेलवे स्टेशन और नवसारी एपीएमसी मार्केट की पार्र्किंग से बरामद की गई हैं। अब तक पुलिस ने 5.27 लाख रुपए की 20 बाइक बरामद कर ली हैं। इसके अलावा इस गिरोह के छह आरोपियों को वांछित बताकर उन्हें पकडऩे की कोशिश तेज की गई है। राजू भिलाला को गणदेवी पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। यह सभी आरोपी मध्यप्रदेश के अलीराजपुर के निवासी हैं।
बारडोली-भरुच से भी चुराई
गणेश सिसोद्रा से चोरी हुई तीन में से एक बाइक, धामण से चार में से एक, जलालपोर के कालाछाप की एक, अष्टगाम की एक, पीपलधरा की तीन में से एक, धनोरी की एक, सालेज गांव से चोरी होने वाली चार में से दो, दशेराटेकरी से चोरी होने वाली एक बाइक को बरामद किया गया है। इसके अलावा कबीलपोर, सुरभि पार्क, बारडोली और भरुच के अंकलेश्वर से चोरी हुई बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है।
सरदार भिलाला है मास्टर माइंड
एसपी के अनुसार सरदार भिलाला बाइक और कार चोरी का मास्टरमाइंड है। राजू पहले सरदार के साथ ही काम करता था। एक साल पूर्व अपना खुद का गिरोह बनाकर चोरी करने लगा। सरदार के साथ संपर्क रहने के चलते उसके साथ भी कई चोरियां की।
बाइक चोरी करने से लेकर छोडऩे और बेचने के बारे में पूरी योजना सरदार ही बनाता था। राजू के खिलाफ मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में भी बाइक चोरी का मामला दर्ज है, लेकिन अभी तक गुजरात में एक भी मामला दर्ज नहीं था।
Published on:
13 Apr 2018 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
