18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : भीम ग्यारस पर हुए करोड़ों के वारे न्यारे

- पुलिस ने दो दर्जन से अधिक मामले बना कर 200 से अधिक को जुआ खेलते पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS : भीम ग्यारस पर हुए करोड़ों के वारे न्यारे

SURAT NEWS : भीम ग्यारस पर हुए करोड़ों के वारे न्यारे

सूरत. भीम ग्यारस पर पिछले चौबिंस घटों के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर जुआ खेला गया। एक ही दिन में करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे हुए। पुलिस ने भी विभिन्न थानाक्षेत्रों में विशेष अभियान चला कर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज कर 200 से अधिक लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी समेत लाखों रुपए का सामान भी जब्त किया है। जानकारी के अनुसार सबसे अधिक मामले सौराष्ट्रवासी बहुल वराछा, कापोद्रा व कतारगाम थानाक्षेत्रों में दर्ज किए गए। इसके अलावा उधना, सरथाणा, पुणागाम, सिंगणपोर-डभोली, अमरोली, उत्राण, सचिन जीआइडीसी समेत अन्य थानों में पुलिस ने कार्रवाई की।

शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर के आदेश पर विभिन्न थानों में जुआरियों पर कार्रवाई के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई थी।जुआ खेलने की कुप्रथा

गौतरलब है कि भीम ग्यारस पर शहर के सौराष्ट्रवासी बहुल इलाकों में जुआ खेलने की कुप्रथा है। इस दिन बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है। सिर्फ पुरुष ही नहीं इस दिन महिलाएं भी बड़े पैमाने पर जुआ खेलती है। कुछ लोग परम्परा निभाने के लिए खेलते है तो कुछ इस दिन विशेषतौर से बड़े पैमाने पर जुआ खेलते हैं।थाना -दर्ज मामले - पकड़े गए आरोपी

वराछा - 12-105कापोद्रा - 5 - 38

सिंगणपोर - 2 -14कतारगाम - 1-10

पुणागाम -1-10उधना - 1- 8

अमरोली -1-7उत्राण -1-7

सचिन जीआइडीसी-1-3

---------------