
AWARENESS : चित्रों और वीडियो से पुलिस जगाएगी ट्रैफिक अवेयरनेस की अलख
सूरत. यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों में जागृति लाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने एक एनजीओ की मदद से स्कूली छात्रों के लिए चित्र और आम लोगों के लिए वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया है।
इस संबंध में डीसीपी (ट्रैफिक) प्रशांत सुम्बे ने बताया कि शहर के सभी स्कूली छात्रों के लिए दो कैटेगरी में चित्र प्रतियोगिता होगी। पहली कैटेगरी में कक्षा ५-८ के छात्र और दूसरी कैटेगरी में कक्षा ९-१२ के छात्र शामिल हैं। छात्रों को ट्रैफिक अवेयरनेस विषय पर चित्र बनाने होंगे तथा उन्हें अपनी स्कूल के जरिए डीसीपी (ट्रैफिक) कार्यालय, पुलिस भवन, अठवालाइन्स पर २२ दिसम्बर तक भेजना होगा। दोनों कैटेगरी में चयनित प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। वही,ं जिस स्कूल से सबसे ज्यादा प्रतियोगी हिस्सा लेंगे उसे सम्मानित किया जाएगा। वहीं, आम लोगों के लिए वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्हें ट्रैफिक अवेयरनेस विषय पर एमपी-४ फॉर्मेट में दो मिनट का वीडियो बनाना होगा। जिसे २२ दिसम्बर तक डीसीपी (ट्रैफिक) कार्यालय में साक्ष्यों के साथ जमा करवाना होगा।
Published on:
11 Dec 2019 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
