
पूर्णा नदी से अवैध रेती खनन करते पकड़ा
नवसारी. नवसारी बंदर रोड स्थित नपा की डंपिंग साइट के पास पूर्णा नदी से अवैध रेती खनन का मामला पकड़ा गया है। खनन विभाग ने छापेमारी कर सामान जब्त किया है, लेकिन आरोपी फरार हो गए।
नवसारी जिले में खनन माफिया द्वारा प्रशासन की अनदेखी के चलते लंबे समय से अवैध रेती खनन की जा रही है। ऐसा ही अवैध रूप् से रेती खनन का मामला जिला खान खनिज विभाग ने पकड़ा है। विभाग के माइन सुपरवाइजर वीबी कीकाणी व उनकी टीम ने पूर्णा नदी में चल रहे अवैध रेती खनन स्थल पर छापेमारी कर एक नौका, 12 पाइप, एक रेत छानने का चालना, पांच पीपा जब्त किया है। वहीं, अधिकारियों की छापेमारी से पहले ही इस काम में लगे मजदूर और रेत माफिया फरार हो गए। कुछ दिन पहले भी इस जगह से रेती खनन का मामला पकड़ा गया था। इसमें आठ लाख का जुर्माना भी लगा था। इस कार्रवाई में कड़ी कार्रवाई न करने की शिकायत गांघीनगर तक हुई थी। जिसके बाद गांधीनगर विजिलेन्स ने छापेमारी कर 4.98 करोड रुपए की दंडात्मक कार्रवाई की थी। लेकिन इस मामले में रेती खनन कराने वालों का पता नहीं चल पाया है। विभाग द्वारा इसकी छानबीन की जा रही है।
Published on:
30 May 2019 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
