डोनेट लाइफ के पतंग महोत्सव में रविवार को अंगदान के जरिए हाथ मिलने वाले महाराष्ट्र निवासी प्रकाश और अनीता ने पतंग उड़ाकर समाज को अंगदान का संदेश दिया। इन्हें अक्टूबर 2021 में धार्मिक काकडिय़ा तथा जनवरी 2022 में कनु पटेल के सूरत से अंगदान के जरिए हाथ दान में मिले थे। शहर की महापौर हेमाली बोघावाला, विधायक पूर्णेश मोदी ने प्रकाश और अनीता को शॉल और किताब देकर बधाई दी। सूरत एयरपोर्ट डायरेक्ट अमन शैनी ने भी अंग दाता परिवारों को उनके निर्णय के लिए बधाई दी।