
इस्कॉन मंदिर में तैयारियां पूरी
सूरत. कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक जहांगीरपुरा के इस्कॉन मंदिर को 15 जून से खोलने की मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है और प्रशासन से रथयात्रा की भी अनुमति मांगी है, लेकिन इसमें उन्हें भी संशय है।
आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भगवान जगन्नाथ भ्राता बलराम व बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकलने के लिए 23 जून को तैयार है, लेकिन कोविड-19 की वजह से इस पर पूरी तरह से संशय बना हुआ है। वहीं, जहांगीरपुरा स्थित इस्कॉन मंदिर लॉकडाउन के बाद 15 जून से खोला जाएगा और उसके संदर्भ में मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है। इस संबंध में समिति के सरोज प्रभु ने बताया कि 15 जून से इस्कॉन मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा, लेकिन उससे पहले 14 जून की शाम तक कोरोना महामारी के अपडेट को लेकर समिति पूरी तरह से सतर्क रहेगी और फिर यह निर्णय करेगी। इस बीच समिति ने इस्कॉन मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए मुख्यद्वार पर थर्मल स्केनिंग गन से टेम्प्रेचर जांच, सेनेटाइजर से हैंडवॉश, सेनेटाइज्ड टनल के अलावा सोशल डिस्टेंस के लिए गोल घेरे मंदिर प्रांगण में बनाए है। दर्शनाथी एक द्वार से प्रवेश कर दूसरे द्वार से मंदिर प्रांगण में रुके बगैर बारी-बारी से निकलेंगे। वहीं, मंदिर परिसर को सेनेटाइज्ड करने का कार्य भी शुक्रवार को पूरा किया गया है। समिति के सरोज प्रभु ने बताया कि आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के मौके पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा वर्षों पुरानी है, लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से इस पर काफी संशय बना हुआ है। हालांकि समिति ने जिला प्रशासन से 23 जून को कई एहतियात व शर्तों के साथ रथयात्रा निकालने की अनुमति अवश्य मांगी है।
भक्ति के साथ सेवाभाव
कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से बाबोसा भगवान की 41 दिवसीय भक्ति का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में सूरत के नवीन बैद व कटिहार के नीतिश राज ने बताया कि रविवार को 41वें दिन भक्ति कार्यक्रम की पूर्णाहुति होगी और इस अवसर पर बाबोसा चुरुधाम से प्रसारण किया जाएगा। इस मौके पर बाबोसा भक्त जरुरतमंदों को राशन किट, भोजन वितरण व पशुओं के लिए चारा-पानी की व्यवस्था करेंगे।
माटोलिया बने प्रदेश प्रभारी
विप्र फाउंडेशन की जोन-15 गुजरात इकाई के प्रभारी के तौर पर सांवरमल माटोलिया की नियुक्ति की गई है। माटोलिया की नियुक्ति विफा के राष्ट्रीय महामंत्री (मुख्यालय) रमेश शर्मा ने की है। विप्र फाउंडेशन ने हाल ही में देश के विभिन्न प्रदेश में गठित महानगर, जोन व प्रदेश स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की है।
Published on:
12 Jun 2020 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
