
सूरत के अठवा लाइंस ट्रैफिक आइलेंड को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आकर्षक झांकी से सजाया गया है।

जहां से दौड़ शुरू होगी उस सड़क पर भी मैराथन लिखा जा रहा है। सड़कों को विभिन्न रंगों से सजाया जा रहा है।

शहर के ओवर ब्रिज के नीचे मैराथन में हिस्सा लेने वालों को पे्रित करने के लिए धावकों की कलात्मक झांकी बनाई गई है।

शहर के चौराहों को विभिन्न आकर्षक रोशनी से सजाने की तैयारी हो रही है।