12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नीलगिरी ग्राउंड में प्रधानमंत्री की सभा टली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुधवार को लिंबायत के नीलगिरी ग्राउंड में होने वाली चुनावी सभा स्थगित कर दी गई है। ओखी तूफान के खतरों को देखते हुए मंगलवा

2 min read
Google source verification
Prime Minister's meeting in Nilgiris Ground

Prime Minister's meeting in Nilgiris Ground

सूरत।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुधवार को लिंबायत के नीलगिरी ग्राउंड में होने वाली चुनावी सभा स्थगित कर दी गई है। ओखी तूफान के खतरों को देखते हुए मंगलवार शाम संगठन के पदाधिकारियों ने यह निर्णय किया। अब यह सभा सात दिसम्बर को हो सकती है, लेकिन इस पर भी संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।

अरब सागर से ओखी चक्रवात के सूरत की ओर से बढऩे से दक्षिण गुजरात के मुख्य केन्द्र सूरत में चुनावी प्रचार पर ब्रेक लगा दिया है। मंगलवार देर रात तक आशंकाओं के बादल छाए रहने से प्रचार अभियान थम-सा गया। प्रत्याशियों ने डोर टू डोर सम्पर्क अभियान ही चलाया। शहर की चार सीटों को लक्ष्य का लिंबायत के नीलगिरी ग्राउंड में बुधवार को प्रधानमंत्री की सभा आयोजित की गई थी, लेकिन मंगलवार शाम तक शहर के खराब मौसम को देखते हुए संगठन स्तर पर इसे स्थगित करने का निर्णय किया गया। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री बी.सतीश पूरे दिन शहर भाजपा कार्यालय में मीटिंग करते रहे। बिगड़े मौसम को देखकर सभा नहीं करने का फैसला किया गया। जानकारी के अनुसार मौसम अनुकूल रहा तो यह सभा सात दिसम्बर को होगी। पहले चरण के लिए प्रचार इसी दिन शाम पांच बजे पूरा हो जाएगा।

सूरत के बजाए अहमदाबाद पहुंचा विमान : बिहार भाजपा के नेताओं को लेकर आ रहा विमान मंगलवार को सूरत एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। कोलकाता से सीधी उड़ान से भाजपा के बिहार प्रदेश के संगठन महामंत्री नागेन्द्र, मृत्युंंजन झा, संजीव क्षत्रिय, रेणु कुमार समेत अन्य नेता आ रहे थे। विमान सूरत एयरपोर्ट के समीप आकर खराब मौसम की वजह से लैंड नहीं कर पाया। इसके बाद वह अहमदाबाद चला गया।

ओखी ने लगाया प्रचार पर ब्रेक

दक्षिण भारत से शुरू हुए ओखी चक्रवात ने शहर में चल रही चुनावी सरगर्मियों पर ब्रेक लगा दिया है। शहर में आए नेताओं की मंगलवार को होने वाली सभाएं रद्द हो गईं और प्रचार भी धीमा रहा।

गुजरात चुनाव के लिए हो रहे प्रचार पर मंगलवार को चक्रवात का असर देखने को मिला। सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा और ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी ने चुनावी सरगर्मी की रफ्तार रोक दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हाल ही सम्पन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में जीते १४ महापौर के साथ सूरत में कार्यक्रम था, जो रद्द हो गया। बिहारी फिल्मों के अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी को सचिन और कोसाड में दो जगह सभा को संबोधित करना था, लेकिन ओखी ने उसमें भी खलल डाल दिया। इसके अलावा राजस्थान के नेताओं के भी कई कार्यक्रम प्रस्तावित थे, जो रद्द हो गए। ओखी के अंदेशे ने कांग्रेस के प्रचार पर भी असर डाला। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का सूरत आने का कार्यक्रम रद्द हो गया। पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल प्रचार के लिए निकले, लेकिन कपड़ा बाजार से बाहर नहीं निकल पाए। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रदेश के मोरबी, सुरेन्द्रनगर और ध्रांगधा में होने वाली रैलियां भी ओखी चक्रवात और खराब मौसम के कारण रद्द हो गईं।

प्रत्याशियों के डोर टू डोर अभियान भी मंगलवार को फीके रहे। प्रत्याशी अपनी सहूलियत के हिसाब से घर-घर जाकर मिले, लेकिन रोजाना उनके साथ चलने वाला रेला गायब था। प्रत्याशी के साथ समर्थकों की भीड़ नहीं होने के कारण प्रचार फीका रहा। कई जगह पर डोर टू डोर प्रचार भी नहीं हुआ।