
ईदे-मिलाद पर निकाला जुलूस
दमण. दमण में दाउदी वोहरा समाज द्वारा ईद मिलाद उन नबी पर बैंड के साथ जुलूस निकाला गया। नानी दमण से वोहरा समाज की मस्जिद तक यह जुलूस पहुंचा जहां स्वागत किया गया। बैंड के साथ देशभक्ति धुन बजती रही।
अगले वर्ष से छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा
संघ प्रदेश दमण एवं दीव प्रशासन ने अगले वर्ष से छठ पर्व के उपलक्ष में राजपत्रित छुट्टी प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है। दमण सामाजिक संस्कृति के केन्द्र के रूप में जाना जाता है। इस प्रदेश में समग्र उत्तर-भारत से आकर बसने वाले लोगों की संख्या भी बहुतायत है। लोक-कल्याण और मंगल-शांति के लिए प्रकृति उपासना से संबंधित छठ त्योहार मनाने की उत्तर भारतीय परम्परा रही है। चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की इस प्रदेश में लोकप्रियता और छठव्रतियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए दमण एवं दीव प्रशासन ने आगामी वर्ष छठ के पावन अवसर पर 2 नवम्बर, 2019 को राजपत्रित छुट्टी प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।
कुकेरी इलेवन ने जीता क्रिकेट टूर्नामेन्ट
वांसदा. मानकुनिया में क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन वांसदा -चिखली विधायक अनंत पटेल द्वारा किया गया। टूर्नामेन्ट में 48 टीमें शामिल हुई। फाइनल मैच कुकेरी इलेवन और मजीगाम इलेवन के बीच हुआ। इसमें कुकेरी इलेवन ने 34 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। नवसारी जिला पंचायत में विरोध पक्ष नेता बारुक चौधरी ने विजेता टीम को ट्राफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान गांव के अग्रणी रमेश गायकवाड़, तालुका पंचायत सदस्य परशु बिरारी समेत ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
मोटर लगाकर हैंडपंप से खींच रहे पानी
वांसदा. तहसील के कणधारी फलिया में सरकारी हैंडपंप के बोरिंग से इलेक्ट्रीक मोटर लगाकर अवैध रूप से जल का दोहन किया जा रहा है। इसके खिलाफ ग्राम पंचायत सदस्य ने शिकायत की है। तहसील के कई गांवों में सरकारी बोरिंग कर लोगों के लिए हैंडपंप लगाया गया है। इसका उपयोग ग्रामीण करते हैं, लेकिन कणधाबारी ग्राम पंचायत सदस्य मुकेश हरजी ने डीडीओ और टीडीओ से शिकायत करते हुए बारी फलिया निवासी मंगल देवसु पर हैंडपंप पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि बोरिंग में पाइप लाइन कर इलेक्ट्रिक मोटर लगाकर वह खेती और अन्य उपयोग करता है। इसके अलावा वह अन्य लोगों को यहां से पानी नहीं लेने देता। उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
Published on:
19 Nov 2018 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
