
Surat/ दिल्ली हत्याकांड के खिलाफ सूरत में विरोध प्रदर्शन
सूरत. दिल्ली में 16 वर्षीय किशोरी की निर्मम हत्या की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सूरत में मंगलवार को छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की।
मंगलवार सुबह सिटीलाइट रोड अणुव्रत द्वार पर एबीपीवी के सदस्यों ने इकठ्ठे होकर आरोपी साहिल सरफराज का पुतला फूंका और नारे लगाकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जिस तरह से दिल्ली में किशोरी की हत्या की गई है, उसे देख जिहादी मानसिकता वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने आरोपी साहिल को फांसी की सजा देने की मांग की। गौरतलब है कि रविवार शाम दिल्ली में 16 वर्षीय किशोरी की आरोपी साहिल ने चाकू से 20 से अधिक वार कर हत्या कर दी थी। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से हत्याकांड को लेकर देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
Published on:
30 May 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
