Murder news: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर 2023 को राजस्थान के जयपुर में घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहां दिनदहाड़े हमलावरों ने गोगामेड़ी पर गोलीबारी की और भाग निकले। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। तुरंत जानकारी होने पर गोगामेडी को पास ही के मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुखदेव सिंह हत्याकांड विरोध में सूरत में भी प्रदर्शन
सुखदेव सिंह की हत्या के बाद राजपूत समाज के अंदर गुस्सा देखा जा रहा है। उस गुस्से की गूंज गुजरात के सूरत शहर तक सुनी जा सकती है। राजपूत करणी सेना में सुलग रहा है गुस्सा।
सुखदेव सिंह की हत्या को लेकर सूरत में विभिन्न राजपूत संगठनों द्वारा न्याय के लिए जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। संगठनों ने ज्ञापन सौंप न्याय की मांग की मांग की है।
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के समर्थकों और पदाधिकारियों ने आज जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। मांग की गई कि आरोपियों को फांसी दी जाए।
कड़ी सजा नहीं देने पर उग्र आंदोलन की दी धमकी
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से जुड़े हितेश गुरु गोस्वामी ने कहा, ”हम ढोला दिवस पर इस तरह की गोलीबारी की घटना की निंदा करते हैं। कानूनी व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। आरोपियों को जल्द सजा मिलनी चाहिए, सरकार को भी अब गंभीरता से काम करना चाहिए। अगर आरोपियों को कड़ी सजा नहीं दी गई तो हम उग्र आंदोलन भी करेंगे। इस घटना को लेकर देशभर का राजपूत समाज गुस्से में है। हमारे राजपूत समाज का कोई भी नेता इस प्रकार की नृशंस हत्या को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।