
surat
सूरत।अठवा लाइन्स के वनिता विश्राम परिसर में चल रहे अनुदानित पीटीसी कॉलेज का नाम प्रवेश सूची में शामिल नहीं होने से विद्यार्थी परेशान हैं। इस मामले में सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इन दिनों पीटीसी में भी प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।
कई विद्यार्थियों ने इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। जब कॉलेज पसंद करने की बारी आई तो पता चला कि वनिता विश्राम पीटीसी कॉलेज का नाम राज्य के कॉलेजों की सूची में नहीं है। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने इसे बंद करने का निर्णय किया है। उन्होंने कॉलेज शुरू करवाने के लिए सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कॉलेज संचालक हरेश महेता का कहना है कि पीटीसी को बंद करने का फैसला कॉलेज प्रशासन ने किया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
