
विलय के विरोध में सार्वजनिक बैंक दो दिन बंद
सिलवासा. बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बंद रहे। सरकार की कथित कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर प्रदेश के बैंक बंद में शामिल रहे। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन एवं बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों ने यह कदम उठाया है। हड़ताल से बैंक ग्राहकों को परेशान देखा गया। एटीएम केन्द्रों पर भीड़ रही। प्रदेश में कुल 57 बैक शाखाएं हैं एवं 150 से अधिक एटीएम केन्द्र हैं। सार्वजनिक बैंकोंं की सौ से अधिक शाखाएं हैं।
बैंक हड़ताल से प्रदेश में करोड़ के चेक क्लीयर नहीं हो सके। बैंक अधिकारियों ने बताया कि दो दिवसीय हड़ताल में इंटक, ऐटक, एचएमएस, सीटू, एआइयूटीयूसी, एआइसीसीटीयू, यूटीयूसी, टीयूसीसी, एलपीएफ व सेवा के श्रमिक शामिल हैं। माह के शुरुआती दिनों में बैंक बंद रहने से पेंशनधारी व औद्यागिक कर्मचारियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने केन्द्र सरकार द्वारा विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रस्तावित विलय के खिलाफ बंद रखा था।
नवसारी कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल
नवसारी. नवसारी कृषि विश्वविद्यालय का14वां दीक्षांत समारोह 10 जनवरी को राज्यपाल ओपी कोहली की अध्यक्षता में आयोजित होगा। समारोह में राज्यपाल छात्रों को डिग्रियां प्रदान करेंगे। समारोह में कृषि मंत्री आरसी फलदू खास उपस्थित रहेंगे। जबकि आइसीएआर, नई दिल्ली के निदेशक जनरल डॉ. त्रिलोचन महोपात्रा दीक्षांत प्रवचन देंगे। समारोह से पूर्व सोमवार को जिला कलक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कुलपति डॉ. गांगरिया ने समारोह से संबंधित सूचनाएं प्रशासनिक अधिकारियों को उपलब्ध कराईं। जिला कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी।
राज्यपाल ओपी कोहली प्रदान करेंगे डिग्रियां
10 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में कृषि विवि के 368 स्नातक और 182 अनुस्नातक छात्रों को मिलाकर कुल 550 छात्रों को पदवी दी जाएगी। विवि के यशस्वी व श्रेष्ठ 34 छात्र-छात्राओं को राज्यपाल के हाथों स्वर्ण और स्वर्ण परत चढ़े रजत पदकों से सम्मानित किया जाएगा। विवि के श्रेष्ठ प्राध्यापक को भी बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
Published on:
08 Jan 2019 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
