20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेशनों पर सस्ते दर पर मिलेगा शुद्ध पीने का पानी, एक लीटर के लिए देने होंगे पांच रुपए

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए मुम्बई मंडल के 25 रेलवे स्टेशनों पर 53 वाटर वेंडिंग मशीनें (डबल्यूवीएम) लगाने का काम जारी है। वहीं, सूरत रेलवे स्टेशन पर पांच मशीन लगाने का कार्य पूरा हो गया है। इससे अब यात्रियों को सस्ते दाम पर मिनरल वाटर उपलब्ध हो रहा है। 300 मिलीलीटर शुद्ध पानी दो रुपए और पांच लीटर 20 रुपए में मिलेगा।

2 min read
Google source verification
स्टेशनों पर सस्ते दर पर मिलेगा शुद्ध पीने का पानी, एक लीटर के लिए देने होंगे पांच रुपए

स्टेशनों पर सस्ते दर पर मिलेगा शुद्ध पीने का पानी, एक लीटर के लिए देने होंगे पांच रुपए

मुम्बई मंडल ने पिछले साल मई-जून में वाटर वेंडिंग मशीनें लगाने के लिए टेंडर निकाले थे। इसके बाद राजस्थान के जयपुर की कंपनी वृंदावन कैटरिंग को मुंबई डिविजन के विभिन्न स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाने का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया। वाटर वेंडिंग मशीनों के जरिए 300 मिलीलीटर शुद्ध पानी 2 रुपए और पांच लीटर 20 रुपए में मिलना शुरू हो गया है। सूरत रेलवे स्टेशन पर कुल 7 वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई जानी है। इसमें प्लेटफार्म संख्या एक पर दो, प्लेटफार्म संख्या दो-तीन पर दो, प्लेटफार्म चार पर दो और ग्राउंड फ्लोर करंट टिकट खिडक़ी के नजदीक एक वाटर वेंडिंग मशीन लगाई जानी है।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत में पांच वाटर वेंडिंग मशीनें कार्यरत हो गई है। सूरत रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते कुछ दिनों में प्लेटफार्म संख्या चार को बंद किया जा सकता है। इसलिए प्लेटफार्म संख्या चार पर मशीनों को फिलहाल चालू नहीं किया गया है। इसके अलावा उधना स्टेशन पर भी दो वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई जानी है। इसके लिए पूर्व निर्धारित जगहों में प्लेटफार्म संख्या एक और प्लेटफार्म संख्या दो-तीन शामिल हैं लेकिन, उधना स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते प्लेटफार्म संख्या दो-तीन ट्रेनों तथा यात्रियों के लिए बंद है। इसलिए प्लेटफार्म चार-पांच पर एक वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की जानकारी मिली है। अधिकारियों ने बताया कि मुम्बई समेत कुछ बड़े स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाने का काम पहले ही पूरा हो चुका है और विभिन्न स्टेशनों पर अन्य मशीनों का काम प्रगति पर है, जिसे एक महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

गर्मियों में होती है पानी की समस्या

गर्मियों के सीजन में पीने के पानी की डिमांड बढ़ जाती है। ट्रेनों में लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों के बीच पानी की बोतलें ज्यादा खरीदते है। कई बार डिमांड ज्यादा होने के कारण रेल नीर की जगह लंबी दूरी की ट्रेनों में दूसरे ब्रांड का पानी सप्लाई किया जाता है। हाल में ही ‘राजस्थान पत्रिका’ ने सूरत स्टेशन के पार्किंग से दूसरे ब्रांड का पानी स्टेशन पर ले जाते हुए वीडियो वायरल होने पर खबर प्रकाशित की थी। दूसरे ब्रांड के पानी बेचने में मुनाफा ज्यादा होने के कारण स्टॉल कॉन्ट्रेक्टर बाहर से पानी मंगवाते है। वाटर वेंडिंग मशीनें शुरू होने से मुम्बई मंडल के 25 स्टेशनों पर सस्ते दर मिनरल पानी उपलब्ध करवाने के लिए 53 मशीनें लगाई जा रही हैं।

कहां कितनी मशीनें लगेंगी

सूरत में 7, वापी-वलसाड में 4-4, नंदूरबार-विरार-बोयसर में 3-3, उधना, नवसारी, बिलीमोरा, व्यारा, उदवाडा, दहानु रोड, पालघर, नालासोपारा, मीरा रोड में 2-2, दहिसर, नाइगांव, भायंदर, सफाले, वैतरणा, कल्याण, वनगांव, अमलनेर, डोंडाइचा में एक-एक समेत अन्य मशीनें लगाई जाएंगी।

वाटर वेंडिंग मशीन से पानी लेने की दरें

मात्रा /रिफिल /कंटेनर सहित

300 एमएल -2 रुपए -3 रुपए

500 एमएल -3 रुपए -5 रुपए

एक लीटर -5 रुपए -8 रुपए

2 लीटर -8 रुपए -12 रुपए

5 लीटर -20 रुपए -25 रुपए

यात्रियों को सस्ता और शुद्ध पानी मिलेगा

रेलवे स्टेशन पर हाल में एक लीटर पानी की बोतल 15 रुपए में उपलब्ध है। वाटर वेंडिंग मशीन लगने के बाद यात्रियों को सस्ती दरों पर अच्छी गुणवत्ता वाला पानी मिलेगा। पश्चिम रेलवे के मुम्बई मंडल में लगातार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई-नई पहल की जाती है। इसी के तहत वाटर वेंडिंग मशीनें भी लगाई जा रही हैं।

विनीत अभिषेक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मुम्बई डिविजन।