
सूरत कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, बोले- 'मुझे कुछ नहीं पता'
सूरत. मानहानि मामले में अदालती कार्रवाई का सामना कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को सूरत कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में उनके फर्दर बयान दर्ज किए गए। उन्होंने हर सवाल के जवाब में एक बात कही- मुझे कुछ नहीं पता। बयान दर्ज कराने के बाद वे कोर्ट से रवाना हो गए।
यह तीसरा मौका था, जब वे सूरत की चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट के आदेशानुसार राहुल गांधी को कोर्ट के समक्ष दोपहर तीन बजे पेश होना था। दोपहर दो बजे राहुल गांधी सूरत एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे वह सूरत कोर्ट पहुंचे। राहुल दोपहर तीन बजे सूरत कोर्ट पहुंचे। करीब आधे घंटे तक चली कार्रवाई में कोर्ट में उनके बयान दर्ज किए गए। राहुल के अधिवक्ता किरीट पानवाला ने बताया कि फर्दर स्टेटमेंट में राहुल गांधी ने यही कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने एक और अर्जी कोर्ट को सौंपते हुए चुनाव विभाग से जुड़े दो और अधिकारियों को इस मामले में गवाह के तौर मानकर उनके बयान दर्ज करने की मांग की। इस अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने शनिवार का दिन मुकर्रर किया है।
कोर्ट ने पूछे ये सवाल
कोर्ट ने राहुल से पूछा कि जिस चुनाव अधिकारी ने गवाही दी, क्या आप उन्हें जानते हो और आपको पता था कि वे वहां मौजूद थे? चुनाव विभाग की ओर से भाषण का रिकॉर्डिंग करने के लिए जो वीडियोग्राफर मौजूद था, क्या आप उन्हें जानते हो और आपको पता है था की भाषण की रिर्काडिंग की जा रही है, लेकिन राहुल ने अपने बयान में हर सवाल का जवाब सिर्फ यही दिया कि मुझे कुछ नहीं पता और मैं कुछ भी नहीं जानता।
यह है मामला
सूरत पश्चिम के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोदी समाज की मानहानि करने के आरोप के साथ सूरत कोर्ट में शिकायत की हुई है। शिकायत के मुताबिक राहुल गांधी ने चुनावी सभा में मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। जिस पर शिकायत की गई कि यह पूरे मोदी समाज भी मानहानि है। इस मामले की सुनवाई सूरत के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चल रही है। चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी के भाषण को रिकॉर्ड करने वाले चुनाव विभाग के वीडियोग्राफर और चुनाव अधिकारी को इस मामले में अभियोजन पक्ष में गवाह बनाया गया है। 25 अक्टूबर को कोर्ट में दोनों गवाहों के बयान दर्ज कराने के बाद कोर्ट ने फर्दर स्टेटमेंट के लिए कोर्ट में हाजिर रहने का राहुल को आदेश दिया था।
...तो और सूरत आना पड़ेगा राहुल को
राहुल गांधी अब तक तीन बार सूरत कोर्ट में पेश हो चुके हैं। अब और दो बार उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश होना पड़ सकता है। क्योंकि अभियोजन पक्ष की ओर से और दो गवाहों के बयान दर्ज करने की मांग की अर्जी सौंपी है। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए शनिवार का दिन मुकर्रर किया है। यदि यह अर्जी कोर्ट मंजूर करती है तो दो और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद राहुल को फिर फर्दर स्टेटमेंट के लिए हाजिर होना होगा। इसके बाद जब फैसले का दिन होगा उस दिन भी कोर्ट के समक्ष हाजिर रहना होगा।
कोर्ट पुलिस छावनी में हुआ तब्दील
राहुल कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में पेशी को लेकर पुलिस सुबह से ही मुस्तैद हो गई थी और कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था तथा एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट तक के रूट पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की गई थी।
ये नेता कोर्ट रूम में रहे मौजूद
राहुल की पेशी के दौरान सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के नेता ही कोर्ट रूम में मौजूद थे। कांग्रेस की ओर से अमित चावड़ा, परेश धानाणी, रघु शर्मा, कदीर पीरजादा आदि मौजूद थे। वहीं, भाजपा की ओर से मानहानि की शिकायत करने वाले तत्कालिन भाजपा विधायक और मौजूदा कैबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी और उनके समर्थक मौजूद थे। कोर्ट के बाहर दोनों ही पक्षों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Published on:
29 Oct 2021 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
