
murder : महिला टीआरबी की हत्या के मामले में राहुल पाटिल गिरफ्तार
सूरत. महिला टीआरबी जवान को महाराष्ट्र ले जाकर उसकी हत्या करने के आरोप में लालगेट पुलिस ने उसके प्रेमी टीआरबी जवान राहुल पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है। उसका कोविड टेस्ट करवाया जा रहा है। राहुल ने पुलिस जांच शुरू होने पर जहर खा लिया था, लेकिन उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूरी घटना के बारे में पूछताछ में जुटी है।
पांडेसरा निवासी आरोपी राहुल पाटील ने छह माह पूर्व महिला टीआरबी जवान को शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसाया था। वह अपने पति से अलग रह रही थी। फिर दोनों लालगेट इलाके में किराए के मकान में एक साथ रहना शुरू कर दिया था। वह लगातार राहुल पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी। लेकिन राहुल उससे छुटकारा पाना चाहता था। इसलिए वह उसे गत 31 मार्च को रिश्तेदार की शादी में जाने के बहाने महाराष्ट्र के सिंधखेड़ा ले गया। वहां तापी नदी में धक्का मार कर उसकी हत्या कर दी थी।
नानपुरा में मटका के अड्डे पर छापा
सूरत. पीसीबी पुलिस ने नानपुरा हबीबशाह मोहल्ले में चल रहे मिलन ओपन व वरली मटका के अड्डे पर छापा मार कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से नकदी समेत 60 हजार 840 रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक हबीबशाह मोहल्ला निवासी मोहम्मद शरीफ बनारसी, मोहम्मद जहीर बनारसी व डिंडोली शिवाजीपार्क निवासी बालकृष्ण कदम मिल कर मटके का अड्डा चला रहे थे। वे मुंबई से संचालित होने वाला आंकडा का जुआ खिलवाते थे। उनके कब्जे से आंकड़े की चिट्टिठयां, मोबाइल व नकदी बरामद हुई है।
Published on:
11 Apr 2021 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
