31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुम्बई में मूसलाधार से रेल सेवाएं ठप, दो दर्जन से ज्यादा गाडिय़ां रद्द

मुम्बई में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नालासोपारा-विरार सेक्शन में मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे से ट्रैक पर पानी भरने से दूसरे दिन...

2 min read
Google source verification
Rail services stalled in Mumbai, more than two dozen vehicles canceled

Rail services stalled in Mumbai, more than two dozen vehicles canceled

सूरत।मुम्बई में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नालासोपारा-विरार सेक्शन में मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे से ट्रैक पर पानी भरने से दूसरे दिन भी सूरत से मुम्बई की ओर जाने वाली ट्रेनों को विरार से पहले अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया। पश्चिम रेलवे ने दो दर्जन गाडिय़ां रद्द कर दीं और छह ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया गया। बीस से अधिक ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा। इन ट्रेनों को उसी स्टेशन से डाउन ट्रेन बनाकर रवाना किया गया। सूरत से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए शाम को रोडवेज की ओर से बसें चलाई गईं।

सूत्रों के अनुसार मुम्बई में बारिश के कारण कई क्षेत्रों में लोग जल भराव की समस्या से जूझ रहे है। नालासोपारा-विरार और बोईसर स्टेशन के बीच अप तथा डाउन लाइन पर मंगलवार सुबह बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद करना पड़ा। नालासोपारा और वसई रोड के बीच रेलवे किमी नं. ५३/१२ से ५४/५ के बीच अप लाइन पर ३९० एमएम तथा डाउन लाइन पर ४६० एमएम पानी था। दोपहर सवा बारह बजे इसी सेक्शन में पानी का लेवल बढ़ गया। अप-डाउन, दोनों लाइन पर ४५० एमएम पानी था। दोपहर तीन बजे डाउन लाइन से पानी कम होना शुरू हुआ, लेकिन शाम साढ़े चार बजे फिर पानी का लेवल बढ़ गया। अप लाइन पर ५१५ एमएम तथा डाउन लाइन पर ६०५ एमएम पानी दर्ज किया गया।

पश्चिम रेलवे ने मुम्बई से रवाना होने वाली १२९५१ मुम्बई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को रिशिड्यूल कर रात आठ बजे चलाने की व्यवस्था की। इसके अलावा कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसके कारण बुधवार को सात तथा गुरुवार को दो गाडिय़ां रद्द रहने की जानकारी मिली है।

सूरत स्टेशन पर गाडिय़ां देर से पहुंचने के कारण यात्रियों को मुसाफिरखाने में जहां-तहां बैठकर समय बिताना पड़ा। पूछताछ के लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आपातकालीन काउंटर बनाया गया। साथ ही रेलवे हेल्पलाइन नम्बर ०२६१- २४०१७९१ शुरू किया गया। बारिश के कारण मुम्बई जाने वाली ट्रेनों को विरार से सूरत के बीच अलग-अलग स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनट किया गया। २२९५३ मुम्बई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस को बोरीवली, २२९५४ अहमदाबाद-मुम्बई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस को सूरत, १२९३५ बान्द्रा टर्मिनस-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस को बोरीवली, १९०१६ पोरबंदर-मुम्बई सेंट्रल सौराष्ट्र एक्सप्रेस को सूरत, १२२१५ दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस को उमरगांव, ५९०२४ वलसाड-मुम्बई पैसेंजर को घोलवाड, १४७०७ बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रणकपुर एक्सप्रेस को संजान, १२९२२ सूरत-मुम्बई फ्लाइंग रानी को उदवाडा, १२४७९ जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-सूर्यनगरी एक्सप्रेस को वलसाड, १२९३४ अहमदाबाद-मुम्बई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को दहानु रोड, २२४७३ बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट को दहानु रोड, १२९३२ अहमदाबाद-मुम्बई सेंट्रल एसी डबल डेकर को वापी, १९११६ भुज-दादर एक्सप्रेस को वलसाड, १२९८० जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को वलसाड, २२९५६ भुज-बान्द्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस को घोलवाड, ५९०३८ सूरत-विरार पैसेंजर को पारडी, ५९४४० अहमदाबाद-मुम्बई सेंट्रल पैसेंजर को पालघर, १२९६० भुज-दादर एक्सप्रेस को वलसाड, १९२१८ जामनगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को विरार, १९७०८ जयपुर-बान्द्रा अमरापुर अरावली एक्सप्रेस को पालघर और १२९७२ भावनगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को दहानु रोड में शॉर्ट टर्मिनेट कर उसी स्टेशन से डाउन ट्रेन बनाकर चलाया गया।


स्टेशन पर यात्री परेशान, रोडवेज की बसों में भीड़

सूरत स्टेशन पर मंगलवार को भी यात्रियों का भीड़-भड़क्का रहा, जो विभिन्न ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। कई गाडिय़ां देर से सूरत पहुंचीं। मुंबई जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। कई गाडिय़ां रद्द कर दिए जाने से उन्हें रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ा। रोडवेज ने मुंबई के लिए शाम को छह विशेष बसें चलाईं, जिनमें काफी भीड़ रही।