19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमण में फिर से रेलवे आरक्षण सेंटर कार्यरत

पहले वापी जाना पड़ता था टिकट बनवाने

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Feb 07, 2019

patrika

दमण में फिर से रेलवे आरक्षण सेंटर कार्यरत

दमण. दमण में रेलवे टिकट आरक्षण केन्द्र फिर से कार्यरत हो गया है । बुधवार को यह केन्द्र पर्यटन भवन के निचले तल में शुरू हुआ है। पिछले कुछ दिनों से रेडक्रॉस भवन को ढहाए जाने के बाद रेलवे आरक्षण केन्द्र बंद था, जिसके चलते लोगों को वापी स्टेशन तक जाना पड़ता था। अब यह फिर से खुल जाने के कारण लोगों को इससे काफी सुविधा मिलती है।

हिन्दू श्मशान भूमि के सदस्यों ने समाहर्ता को सौंपा ज्ञापन
दमण के नानी दमण हिंदू श्मशान भूमि के सदस्यों ने बुधवार को समाहर्ता संदीप कुमार सिंह से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकार की ओर से श्मशान में गैस की चिमनी लगाई गई थी, उसे रोड मार्जिन के लिए तोडऩे के लिए उधर पट्टे लगाए गए हैं। सदस्यों ने कहा कि अगर थोड़ी रियायत मिल जाए तो वह पूरा निर्माण बच सकता है। कलक्टर ने जो भी बन पड़े, उसका आश्वासन दिया है। इस मौके पर अध्यक्ष ठाकोर पटेल, महामंत्री हीरू पटेल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

दमण की हिमानी जानी ने बढ़ाया गौरव
दमण राजकीय महाविद्यालय की छात्रा हिमानी विजयकुमार जानी ने कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। हिमानी जानी बीए के प्रथम वर्ष की छात्रा है। इसका चयन गणतंत्र दिवस की होने वाले परेड में किया गया था। उन्होंने एनएसएस की तरफ से 01 जनवरी से 31 जनवरी तक शिविर में हिस्सा लिया था।