scriptRAJASTHAN DIVAS NEWS: तैयारियों में आई तेजी, बैठकों में दी नियुक्ति | RAJASTHAN DIVAS NEWS: Preparations accelerated, appointments given in | Patrika News
सूरत

RAJASTHAN DIVAS NEWS: तैयारियों में आई तेजी, बैठकों में दी नियुक्ति

-राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में राजस्थान महासभा मनाएगी विराट उत्सव म्हारो मान राजस्थान-27 मार्च को गोडादरा क्षेत्र में आयोजित होने वाले उत्सव के सिलसिले में शहर-जिले में जोनवार टीमों का गठन

सूरतMar 09, 2022 / 08:18 pm

Dinesh Bhardwaj

RAJASTHAN DIVAS NEWS: तैयारियों में आई तेजी, बैठकों में दी नियुक्ति

RAJASTHAN DIVAS NEWS: तैयारियों में आई तेजी, बैठकों में दी नियुक्ति

सूरत. आठ वर्ष बाद एक बार फिर से सूरत महानगर व जिले में बसा प्रवासी राजस्थानी समाज एक मंच के नीचे, एक जाजम पर दिखाई देने वाला है। यह तैयारियां राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में 27 मार्च को गोडादरा क्षेत्र में आयोजित होने वाले समारोह म्हारो मान राजस्थान…में प्रवासी राजस्थानियों की सभी छत्तीस कौम को एकसूत्र में पिरोने के लिए की जा रही है। आयोजक राजस्थान महासभा ने इस सिलसिले में मंगलवार रात बैनर अनावरण कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को जोनवार जिम्मेदारी दी गई।
आगामी 30 मार्च को राजस्थान समेत देश व दुनिया में बसा प्रवासी राजस्थानी समाज राजस्थान दिवस मनाएगा और सूरत में बसे समाज ने इस मौके पर म्हारो मान राजस्थान…विराट उत्सव की तैयारियां तेज कर दी है। गोडादरा में कार्यक्रम स्थल मरुधर मैदान के पास राधामाधव मार्केट प्रांगण में मंगलवार रात्रि आयोजित राजस्थान महासभा की जरूरी बैठक में आयोजन संबंधी कई आवश्यक निर्णय किए गए और बाद में बैनर का अनावरण किया गया। इस दौरान समाज अग्रणी सांवरप्रसाद बुधिया, संजय सरावगी, कैलाश हाकिम, विक्रमसिंह शेखावत, दिनेश राजपुरोहित, राजेंद्र चौधरी समेत कोर कमेटी के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। राजस्थान महासभा के मीडिया प्रकोष्ठ के रामकिशन चौधरी व कपीश खाटूवाला ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में 27 मार्च को गोडादरा स्थित मरुधर मैदान में आयोजित होने वाले म्हारो मान राजस्थान…विराट उत्सव में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक गायक प्रकाश माली व आशा वैष्णव राजस्थानी लोक संस्कृति को लोकगीतों से जीवंत करेंगे। उत्सव के दौरान म्हारो मान राजस्थान…के रूप में राजस्थान के अलग-अलग जिलों की सांस्कृतिक झांकियों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। आयोजन की तैयारियों में सूरत महानगर व जिले को 21 जोन में बांटकर तीन-तीन संयोजक नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया।
-मातृशक्ति ने भी भरी हुंकार

राजस्थान महासभा द्वारा राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित म्हारो मान राजस्थान…उत्सव में प्रवासी राजस्थानी समाज की मातृशक्ति की बड़ी संख्या में शिरकत के उद्देश्य से बुधवार शाम परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रवासी राजस्थानियों के सभी समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रही। इनमें ज्यादातर विभिन्न महिला संगठनों की पदाधिकारी व सदस्य शामिल थी। बैठक में सभी ने अपने-अपने समाज व संगठन की मातृशक्ति को म्हारो मान राजस्थान…उत्सव में शामिल करने के प्रति जिम्मेदारी ली।
RAJASTHAN DIVAS NEWS: तैयारियों में आई तेजी, बैठकों में दी नियुक्ति

Hindi News / Surat / RAJASTHAN DIVAS NEWS: तैयारियों में आई तेजी, बैठकों में दी नियुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो