20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पत्रिका की पहल पर तालाब की कायापलट करने उमड़े भगीरथ

अमृतं जलम् अभियान सूरत में हुए हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों को दी श्रद्धांजलिपत्रिका की पहल से लोगों में उत्साह, किया श्रमदान

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

May 26, 2019

patrika

राजस्थान पत्रिका की पहल पर तालाब की कायापलट करने उमड़े भगीरथ


खेरगाम. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान में लोगों ने रविवार को उत्साह के साथ श्रमदान किया और खेरगाम के मुख्य तालाब की सफाई कर उसे स्वच्छ रखने और जल की एक-एक बूंद-बूंद बचाने का संकल्प लिया।
रविवार सुबह नौ बजे ही सैकड़ों पुरुष- महिलाएं ,युवा और बुजुर्ग फावड़े, गैंती लेकर तालाब की खुदाई और फैली गंदगी को साफ करने एवं घास कटाई में जुट गए। खेरगाम के इस तालाब से पूरे गांव को जल की आपूर्ति होती है। राजस्थान पत्रिका की ओर से सामाजिक सरोकार की दिशा में जलसंचय का प्रेरणात्मक कार्य रविवार को पूरे देश में आयोजित हुआ। इसके अंतर्गत खेरगाम में भी अमृतं जलम् अभियान के रूप में राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित आओ भागीरथ बनें कार्यक्रम में लोग सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक जुटे रहे और गर्मी में भी जी जान से श्रमदान किया। इसके बाद तालाब का स्वरूप भी निखर आया। इस दौरान कथाकार प्रफुल शुक्ल, कथाकार भास्कर दवे, भाजपा महामंत्री शैलेश टेलर, पूर्व भाजपा महामंत्री भोतेश कंसारा, खेरगाम सरपंच कार्तिक पटेल, शिक्षक रमेश पटेल, आदिवासी सेना प्रमुख हितेश पटेल, जिग्नेश पटेल, आसिफ शेख, अंकेश यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इससे पूर्व सूरत में आग हादसे में जान गंवाने वाले ट्यूशन क्लास के विद्यार्थियों को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई। कथाकार प्रफुल शुक्ल ने संरक्षित जल - सुरक्षित कल के रूप में पानी को बर्बाद न करने, जल संरक्षण और पानी बचाने का संकल्प दिलाया।

पत्रिका के अभियान का हिस्सा बनकर मिली खुशी
राजस्थान पत्रिका के इस भागीरथ अभियान का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हुई है। खेरगाम जैसे छोटे विस्तार में भी हिन्दी के नंबर अखबार राजस्थान पत्रिका की ओर से जल संरक्षण अभियान का आगाज किया गया है। जिसमें तालाब व सरोवरों की सफाई कर आने वाले कल के लिए पानी संग्रह करने का जो यज्ञ किया जा रहा वह काबिलेतारीफ है। इसमें सहभागी होने वाले ग्रामीणों का जोश भी सराहनीय है।
प्रफुल शुक्ल, कथाकार

काबिले तारीफ है कार्य
राजस्थान पत्रिका द्वारा जलसंरक्षण कार्य काबिले तारीफ है। पत्रिका द्वारा तालाबों को गहरा कर पानी बचाने और स्वच्छता अभियान में सहभागी होकर श्रमदान कर इस महान कार्य को सफल बनाना चाहिए। इससे भावी पीढ़ी को पानी के लिए तकलीफ न उठानी पड़े।
भोतेश कंसारा, पूर्व महामंत्री भाजपा